वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे शाजापुर के विकास में कोई कमी नहीं रहने देंगे : मुख्यमंत्री -

शाजापुर के विकास में कोई कमी नहीं रहने देंगे : मुख्यमंत्री

🔲 वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने शाजापुर में हुए विकास कार्यों के लिए दी बधाई

🔲 वर्चुअल कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य श्री सिंधिया ने भी किया संबोधित

हरमुद्दा
शाजापुर, 11 दिसंबर। शाजापुर के विकास में कोई कसर एवं कमी नहीं रहने देंगे। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शाजापुर नगर में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में वर्चुअल रूप से शामिल होते हुए कही। इस दौरान राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया भी वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में उपस्थित थे।

समारोह के दौरान क्षेत्रीय सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी, मध्यप्रदेश तीर्थ स्थान एवं मेला प्राधिकरण अध्यक्ष माखन सिंह चौहान, नगरपालिका अध्यक्ष शीतल भट्ट, नगरपालिका उपाध्यक्ष मनोहर विश्वकर्मा, कलेक्टर दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव, पूर्व विधायक पुरूषोत्तम चन्द्रवंशी, क्षितिज भट्ट, उमेश टेलर, शीतल भावसार, नवीन राठौर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण

वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शाजापुर नगरपालिका लगातार विकास के प्रयास कर नगर में विकास की गंगा बहा रही है, इसके लिए नगरपालिका को शुभकामनाएं। शाजापुर नगरपालिका द्वारा महापुरुषों का आदर करते हुए संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर तथा स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का निर्माण किया, जिसका आज अनावरण हुआ है, को श्रृद्धासुमन अर्पित करते हैं।

विकास कार्यों में कोई नहीं रहने देंगे कमी

उन्होंने कहा कि महापुरूष बेहतर और अच्छा कार्य करने की सदैव प्रेरणा देते हैं। हम सभी उनके पदचिन्हों पर चलकर प्रदेश के विकास में कोई कमी नहीं रहने देंगे। शाजापुर नगरपालिका द्वारा निर्मित इन्टकवेल, शॉपिंग काम्प्लेक्स, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय रसोई नवीन भवन, नगरपालिका भवन, स्वीमिंग पूल जैसे विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सबको बधाई दी। उन्होंने प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि शाजापुर नगर के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहने देंगे। वे स्वयं और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मिलकर शाजापुर में विकास की गंगा को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि इसी तरह सभी का सहयोग हमेशा मिलता रहेगा।

विकास कार्यों की सौगातों के लिए सभी को बधाई

समारोह को वर्चुअल संबोधित करते हुए राज्यसभा सदस्य सिंधिया ने विकास कार्यों की सौगातों के लिए सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि शाजापुर का विकास उनकी प्राथमिकता में है। आने वाले समय में शाजापुर के विकास के लिए और भी योजनाएं लायेंगे और विकास में नया इतिहास रचेंगे। उन्होंने शाजापुर नगर में सिंधिया परिवार द्वारा सन् 1912 में स्थापित मॉ राज राजेश्वरी माता को प्रणाम किया।

समारोह के दौरान उपस्थित सांसद श्री सोलंकी ने क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि आगे भी शाजापुर के विकास का ध्यान रखेंगे। इस मौके पर मध्यप्रदेश तीर्थ स्थान एवं मेला प्राधिकरण अध्यक्ष श्री चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि किये जा रहे विकास कार्यों से शाजापुर नगर स्वच्छ एवं सुंदर नगर बनेगा। इस मौके पर अम्बाराम कराड़ा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर श्री क्षितिज भट्ट ने स्वागत उद्बोधन दिया। इसके पूर्व अतिथियों ने श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी, श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।

IMG_20201211_204740

इसके उपरांत सांसद सोलंकी, मध्यप्रदेश तीर्थ स्थान एवं मेला प्राधिकरण अध्यक्ष चौहान, नगरपालिका अध्यक्ष शीतल भट्ट, अम्बाराम कराड़ा सहित अन्य अतिथियों ने महूपुरा चौराहे पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर एवं धानमंडी स्थित नवीन पार्क में स्वर्गीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण किया तथा धोबी चौराहे स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

18 करोड़ रुपए से अधिक के कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास

समारोह के दौरान शासन की नगरीय क्षेत्र के 18 करोड़ 65 लाख 87 हजार रुपए लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास हुआ। साथ ही विभिन्न योजनाओं के तहत स्वसहायता समूहों के सदस्यों एवं स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत हितग्राहियों को 5 करोड़ 37 लाख 21 हजार 600 रुपए का सांकेतिक रूप से वितरण किया गया। समारोह के दौरान नगरपालिका क्षेत्र में स्वर्गीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी की प्रतिमा लागत 13 लाख 83 हजार रुपए तथा डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा लागत 17 लाख 7 हजार रुपए के अनावरण शिलालेख, 354 लाख रूपये लागत से निर्मित पार्क, 198.11 लाख रुपए लागत से निर्मित तरणताल, 19.91 लाख रुपए लागत से निर्मित पंडित दीनदयाल अन्त्योदय रसोई नवीन भवन, 23.95 लाख रुपए लागत से निर्मित डिलक्स सुलभ कॉम्प्लेक्स, 90 लाख रुपए लागत से निर्मित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, 169 लाख रुपए लागत से निर्मित इंटकवेल तथा 276 लाख रुपए लागत से निर्मित नगरपालिका कार्यालय भवन का लोकार्पण एवं 704 लाख रुपए लागत से निर्मित होने वाले बस स्टेंड नवीनीकरण का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर दीनदयाल अन्त्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत 86 समूहों को गणवेश निर्माण के लिए 20 लाख 53 हजार एवं प्रधानमंत्री शहरी पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि के तहत 347 हितग्राहियों को 34.70 लाख रूपये के चेक दिये गये। इसी तरह मध्यप्रदेश दीनदयाल राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वसहायता समूहों को बैंक लिंकेज, गणवेश निर्माण, सीएलएफ वित्त पोषण आदि के लिए 4 करोड़ 82 लाख 38 हजार 600 रुपए की राशि के वितरण के स्वीकृति पत्र दिये गये।कार्यक्रम का संचालन हेमंत दुबे ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *