नोडल अधिकारियों के आदेश में आंशिक संशोधन

रतलाम 18 मार्च।लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत नियोजित किए गए नोडल अधिकारियों के आदेश में आंशिक संशोधन किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने मतदान, मतगणना झोनल आदि के मानदेय हेतु जिला पेंशन अधिकारी प्रदीप यावलकर के स्थान पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग रतलाम के संभागीय लेखा अधिकारी शिरोमणि जैन को नियुक्त किया है। उनके सहयोगी अधिकारी के रूप में सहायक परियोजना समन्वयक वित्त जिला शिक्षा केंद्र सुनीता राय रहेंगी।
इसी आदेश में लोकसभा निर्वाचन के लिए आयोजित होने वाली बैठकों की व्यवस्था एवं कार्यवृत्त तैयार करवाने के लिए डिप्टी कलेक्टर कामिनी ठाकुर के स्थान पर जिला पेंशन अधिकारी प्रदीप यावलकर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
मदिरा दुकान समूहो का निष्पादन 19 मार्च को
जिला आबकारी विभाग द्वारा वर्ष 2019-20 के लिए जिले की देशी-विदेशी मदिरा दुकान समूहों का लॉटरी आवेदन पत्रों के माध्यम से निष्पादन 19 मार्च को कलेक्ट्रेट सभागार रतलाम में किया जाएगा। इसके लिए आवेदकों द्वारा लॉटरी आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि एवं समय सहायक आबकारी आयुक्त कार्यालय रतलाम में 19 मार्च की दोपहर 2.30 बजे तक रहेगा। निष्पादित होने वाले मदिरा दुकान एकल समूहों में रतलाम स्टेशन रोड, सैलाना, ढोढर, रियावन, बरखेड़ा कला, जावरा तथा बाजना सम्मिलित है।
मतदाता जागरूकता के लिए नारा लेखन
लोकसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को लेकर मतदाता जागरूकता गतिविधियां संचालित की जा रही है। इसके तहत जिले में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा दीवारों पर नारा लेखन किए जाकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है कि अपने वोट के महत्व को समझते हुए मतदान के लिए आगे आए।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान के मार्गदर्शन तथा स्वीप नोडल सीईओ जिला पंचायत सोमेश मिश्रा के निर्देशानुसार रतलाम जिले मे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मतदाताओं को जागरूक करने हेतु मतदान संबंधी नारा लेखन कर रही हैं जिससे की आमजन अपने वोट के महत्व को समझे एवं शत प्रतिशत मतदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *