वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे 17 वां गीता जयंती महोत्सव 25 दिसंबर को, हनुमान बाग में विद्वजन कराएंगे श्रीकृष्ण जीवन दर्शन से परिचित -

17 वां गीता जयंती महोत्सव 25 दिसंबर को, हनुमान बाग में विद्वजन कराएंगे श्रीकृष्ण जीवन दर्शन से परिचित

1 min read

IMG_20201222_232009

हरमुद्दा
रतलाम, 23 दिसंबर। श्री गीता जयंती महोत्सव समिति के बैनर तले 17 वां गीता जयंती महोत्सव 25 दिसंबर को धार्मिक हर्षोल्लास एवं भक्ति भावना के साथ हनुमान बाग परिसर में मनाया जाएगा। उत्सव के तहत विद्वान वक्ताओं द्वारा श्री कृष्ण के जीवन दर्शन से परिचित कराया जाएगा।

श्री गीता जयंती महोत्सव के संस्थापक एवं संयोजक पुष्पोदभव शास्त्री ने हरमुद्दा बताया कि श्रीकृष्ण ने मनुष्य जाति को नया जीवन-दर्शन दिया। जीने की शैली सिखलाई। उनकी जीवन-कथा चमत्कारों से भरी है। समिति के बैनर तले 16 सालों से गीता जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है जिसमें विद्वजनों ने शहर के धर्मानुरागियों को श्री कृष्ण चरित्र से रूबरू करवाया है।

IMG_20201222_232100

यह होंगे आयोजन

श्री शास्त्री ने बताया कि आयोजन के तहत 25 दिसंबर शुक्रवार को अमृत सागर तालाब स्थित श्री हनुमान बाग में गीता जयंती महोत्सव मनाया जाएगा। सुबह 11 से 1 बजे तक श्रीमद भगवत गीता पाठ किया जाएगा। दोपहर 1 से 2 बजे तक भजन कीर्तन होंगे। 2 से 4 बजे तक विद्वान वक्ताओं द्वारा श्री कृष्ण चरित्र पर विचार व्यक्त किए जाएंगे। आरती के पश्चात प्रसाद वितरण होगा।

धर्मानुरागियों से आह्वान

श्री गीता जयंती महोत्सव समिति के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र शर्मा एवं सचिव शंभू चौधरी जाट ने शहर की धर्मानुरागियों से आह्वान किया है कि वे गीता जयंती महोत्सव में शामिल होकर धार्मिक उत्सव के पुण्य भागी बने और कोविड के नियमों का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *