वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे सरोकार में प्रयास हो रहा सार्थक : श्वान के प्रति प्रेम, नजरिया और बदलाव आने लगा नजर -

सरोकार में प्रयास हो रहा सार्थक : श्वान के प्रति प्रेम, नजरिया और बदलाव आने लगा नजर

1 min read

IMG_20201228_132116

🔲 तेजस्वी दल के श्वानों से दोस्ती सुरक्षाकवच अभियान को मिला जन समर्थन

🔲 कई समाजसेवी संगठन जुड़ गए अभियान से

🔲 हर संभव मदद के लिए हाथ बढ़ाएं लोगों ने

हरमुद्दा
रतलाम, 28 दिसंबर। सृष्टि समाज सेवा समिति के श्वानों से दोस्ती सुरक्षा कवच अभियान से नागरिकों में उनके प्रति प्रेम, नजरिया और बदलाव के परिणाम संस्था को मिल रहे हैं। भाई समाज सेवी संगठन जुड़ गए हैं और सहयोग के लिए कदम आगे बढ़ाने लगे हैं।

IMG_20201026_114645

समिति अध्यक्ष सतीश टाक ने हरमुद्दा को बताया कि श्वानों के दोस्ती सुरक्षा कवच अभियान के आह्वान के बाद कई अन्य सामाजिक संगठन, समाज सेवी, नागरिक संस्था से जुड़े हैं। इसके अंतर्गत उनके द्वारा दवाई- गोली, उपचार, खाने पीने की वस्तुओं के साथ हरसंभव मदद के लिए हाथ बढ़ाएं है। शीत ऋतु को देखते हुए बारदान बिछाने का कार्य अर्पित उपाध्याय, दिव्या श्रीवास्तव, शुभम सिखवाल निरंतर कर रहे हैं।

करमदी के बापू सिंह ने दिए 50 से अधिक बारदान

IMG_20201228_132137

ग्राम करमदी के बापू सिंह राजपूत द्वारा 50 से अधिक मात्रा में बारदान उपलब्ध करवाएं जिन्हें शहर के गली, मोहल्लों, कॉलोनियों में जैसे ही बिछाए श्वान तुरंत उस पर आकर बैठ गए। श्वानों के दोस्ती एवं सुरक्षा कवच अभियान को आगे भी निरंतर जारी रख समिति बेजुबान प्राणियों के संभव मदद के लिए प्रयासरत रहेगी।

IMG_20201228_132157

जुड़े श्वानों के दोस्ती अभियान में

श्री टाक ने आह्वान किया है कि नागरिक स्वयं भी इनके लिए अपने स्तर पर सेवा करें एवं समिति के श्वानों के दोस्ती अभियान से जुड़ने, मदद के लिए संस्था के हेल्पलाइन नंबर 9009470706 पर संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *