प्रतिभाओं को दिया मंच तो गीत, संगीत, नृत्य की हुई मनमोहक उम्दा प्रस्तुतियां
🔲 लालस चिलिंग जोन कैफे में हुआ आयोजन
हरमुद्दा
रतलाम, 28 दिसंबर। प्रतिभाओं को तराश कर जब उन्हें मंच दिया गया तो गीत, संगीत, नृत्य, कॉमेडी की उम्दा प्रस्तुतियां दर्शकों को अभिभूत कर दिया। दर्शकों ने जोरदार करतल ध्वनि से उत्साहवर्धन किया।
लालस चिलिंग जोन कैफे में आयोजित कार्यक्रम में शहर और आसपास के सभी क्षेत्रों से विभिन्न कलाकारों ने कविता, गीत-संगीत, डांस, कॉमेडी की प्रस्तुति देकर उपस्थितों को भाव-विभोर कर दिया। युवा कवियों, गीतकारों ने ओपन माइक जज्बात में भावनाओं की सरल सहज रूप से दी गई प्रस्तुतियों पर दर्शकों ने जोरदार करतल ध्वनि से उत्साहवर्धन किया।
अलग-अलग विधाओं में दी इन कलाकारों ने उम्दा प्रस्तुतियां
कार्यक्रम में खुशी जोशी, सृष्टि जोशी, बबली गहलोत, तुषार गहलोत, शशांक मीना, रोहन महावर, मनोज गंधर्व, अभिषेक वर्मा, तुषार शर्मा, रवि रॉय, असीम पंड्या, हीतल पवार आदि ने अपनी सुरीली आवाज से समा बांधा, वही कवि दर्शन लोहार, आदित्य शर्मा, वसीम हिंदुस्तानी, गीतांश गौर आदि ने देशभक्ति, प्रेम पर अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। डांस एम पी 43 के बाल कलाकार हर्षित राजपुरोहित, उमा सोलंकी, अरुण मानस, संस्कार पवार आदि ने डांस की प्रस्तुति दी।
इनका रहा सराहनीय योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में सुशील मीनू माथुर, सुयश माथुर, आशीष माथुर, शिवम सुशील माथुर, स्वप्निल माथुर, देव सिंह देवड़ा, रतलामी आर्टिस्ट, रतलाम मेरी जान, रतलामी दुनिया का योगदान रहा। संचालन विनी अग्रवाल और अपेक्षा जैन ने किया।