यातायात के लिए पुलिस की सख्ती : नाबालिग मिले चलाते हुए तो होंगे वाहन जप्त, नियमों की अवहेलना पर होगी कार्रवाई
🔲 शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस होंगे रद्द
🔲 7 जनवरी से पुलिस का विशेष अभियान
हरमुद्दा
रतलाम, 5 जनवरी। सड़कों पर वाहन चलाना है तो नियमों का पालन करना जरूरी है। ना तो नाबालिग वाहन चला सकेंगे और ना ही शराब पीकर। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा 7 जनवरी से जिले में यातायात अभियान चलाया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने बताया सड़कों पर 18 साल से कम उम्र के नाबालिक बच्चों द्वारा फ़र्राटे दार वाहन दौड़ाए जा रहे हैं। दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठाई जा रही है। वहीं चार पहिया वाहनों को शराब पीकर भी चलाया जा रहा है।
इन कारणों पर होगी कार्रवाई
इसके अलावा वाहन का बीमा नहीं होना, आगे-पीछे नंबर प्लेट नहीं होना या फैंसी नंबर प्लेट होना, मॉडिफाइड साइलेंसर, प्रेसर हॉर्न, प्लैक फिल्म लगाकर वाहन चलाने से भी दुर्घटनाओं और अपराधों में वृद्धि हो रही है। ऐसा यदि पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी। इन्हीं सब कारणों के चलते जिले में 7 जनवरी से सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा कर लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई भी की जाएगी।
जिले के रहवासियों से आह्वान
पुलिस अधीक्षक ने जिले के रहवासियों से आह्वान किया है कि वे नाबालिक बच्चों को गाड़ी चलाने के लिए ना दें। समय रहते अपने वाहन की सभी कमियों और सभी दस्तावेजों को ठीक करवाएं।