उत्‍कृष्‍ट कार्य करने पर रतलाम मंडल के दो कर्मचारी महाप्रबंधक पश्‍चिम रेलवे द्वारा पुरस्‍कृत

हरमुद्दा
रतलाम, 8 जनवरी। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर उत्‍कृष्‍ट कार्य कारने वाले दो कर्मचारियों सहित महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे आलोक कंसल द्वारा पश्चिम रेलवे के कुल 15 कर्मचारियों को वर्चुअल माध्‍यम से ‘मैन ऑफ दी मंथ’ पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया।

मंडल रेल प्रवक्‍ता जेके जयंत ने हरमुद्दा को बताया कि महाप्रबंधक पश्‍चिम रेलवे श्री कंसल द्वारा पश्चिम रेलवे के सभी मंडल पर उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को ‘मैन ऑफ दी मंथ’ पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जाता है। इसी कड़ी में नवम्‍बर 2020 में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले रतलाम मंडल के फकरुराम पाईंट्समैन बोरडी एवं गंगा विशन मीणा ट्रैक मेंटेनर मंदसौर को महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे द्वारा वर्चुअल माध्‍यम से पुरस्‍कृत किया गया। उक्‍त दोनों कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्‍ता द्वारा प्रत्‍यक्ष रूप से प्रशस्‍ति पत्र एवं नकद राशि प्रदान किया गया।

IMG_20201026_114645

एक ने बुझाई तत्काल आग तो दूसरे ने बचाई जान

कार्य के दौरान अप मालगाड़ी संख्या- केआरसीए के स्टार्ट होने के पश्चात पा.मैन शफकरुरामा द्वारा उक्त गाडी के ब्रेकवान से 24 वीं गाडी के एक्शल से धुआं एवं आग निकलते देखा गया। कर्मचारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्टेशन मास्टर को सुचित कर गाड़ी रुकवाई तथा स्वयं बिना समय गंवाए अग्निशामक यंत्र की सहायता से आग बुझाई। इसी प्रकार गंगाविशन मीणा दलोदा- मंदसौर सेक्‍शन में रात्रिकालीन पेट्रोलिंग के दौरान बांद्रा टर्मिनल अजमेर एक्सप्रेस से एक यात्री गिरने पर पैट्रोलमेन श्री मीणा ने तुरंत स्टेशन मास्टर, इंजी. कंट्रोल, वरि सेक्शन इंजी. (रेलपथ)-जावरा व एम्ब्युलेन्स को सूचित किया तथा यात्री को LC. No. 153 ( रतलाम-चंदेरिया सेक्शन) तक लेकर गए। पैट्रोलमेन की तत्परता व सजगता से यात्री को शीघ्र अस्पताल ले जाया जा सका , जिससे यात्री की जान बचाई जा सकी।

डीआरएम गुप्ता ने दिया जरूरी मार्गदर्शन

मंडल रेल प्रबंधक श्री गुप्‍ता ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी रेल कर्मियों को बधाई देते हुए उन्हे संरक्षा से जुड़े सभी नियमों का पूरी तरह पालन करने तथा अपनी सूझबूझ से किसी भी प्रकार का रेल हादसा रोकने के लिए जरूरी मार्गदर्शन भी दिया। इस अवसर पर वरिष्‍ठ मंडल इंजीनियर(उत्‍तर), मंडल परिचालन प्रबंधक रतलाम, सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी रतलाम भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *