कृषि कानूनों के विरोध में ब्लाक कांग्रेस 19 जनवरी को जिला स्तरीय ट्रेक्टर रैली निकालकर करेगी प्रदर्शन, कलेक्टोरेट का होगा घेराव
हरमुद्दा
पिपलौदा, 15 जनवरी। कृषि कानूनों के विरोध में ब्लाक कांग्रेस के सदस्य 19 जनवरी को जिला स्तरीय ट्रेक्टर रैली निकाल कर प्रदर्शन करेंगे तथा कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेंगे।
ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिलीपराव मंडलोई ने हरमुद्दा को बताया कि इसके लिए ब्लॉक प्रभारी डीपी धाकड़ की उपस्थिति में पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें निर्णय लिया गया कि जिला मुख्यालय पर भारत सरकार ने जो कृषि सुधार के नाम पर काले कानून बनाए हैं उनका विरोध किया जाएगा। इसमें विकासखंड के किसान तथा कांग्रेस पदाधिकारी ट्रेक्टर रैली निकालेंगे तथा कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपेगे।
आंदोलन की तैयार की रणनीति
बैठक में कार्यवाहक अध्यक्ष दिलीपसिंह चंद्रावत, जनपद प्रतिनिधि धनसिंह, जिला पंचायत के पूर्व सदस्य नंदराम शाह, मोहनलाल सेक्रेट्री, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष महेश नांदेचा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष अंतरसिंह शरण ने अपने विचार व्यक्त कर आंदोलन की रणनीति तय की।
यह थे उपस्थित
बैठक में रईस मंसूरी, निर्मल चौधरी, संजय पाटीदार, श्याम पोरवाल, अशीष शर्मा, मनोहरलाल शर्मा, राजेन्द्र जैन, शंकरलाल मालवीय, कन्हैयालाल मईड़ा, समरथ जाम्बुडि़या, बद्रीलाल गरगर आदि उपस्थित थे।