माइंड पर कंट्रोल कर लो तो बॉडी पर कंट्रोल अपने आप संभव : पुलिस अधीक्षक
🔲 स्लम एरिया में रहने वाली बालिकाओं के सुपर हंड्रेड बेच की पुलिस अधीक्षक ने क्लास
🔲 फिजिकल तैयारी एवं डाइट के लिए दिए टिप्स
हरमुद्दा
रतलाम, 23 जनवरी। माइंड पर कंट्रोल कर लो तो बॉडी पर कंट्रोल अपने आप हो जाएगा। खानपान पर विशेष ध्यान दिया जाए। शनिवार को पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने स्लम एरिया में रहने वाली बालिकाओं के सुपर हंड्रेड बेच की क्लास ली।
बालिकाओं को फिजिकल तैयारी एवं डाइट के लिए टिप्स दिए गए। लगभग एक घंटा एसपी श्री तिवारी द्वारा बालिकाओं से चर्चा की एवं उन्हें सशक्त बनने के लिए प्रोत्साहित किया। फिजिकल ट्रेनर अमानत खान द्वारा भी बालिकाओं को संबोधित किया ।पूरब परवर, श्रवण यादव द्वारा बालिकाओं को फिजिकल तैयारियां करवाई जा रही है।बजरंग माली, सुरेश, निषाद, पवन माली द्वारा लिखित परीक्षा की तैयारी करवाई जा रही है।
करवाई जा रही है पुलिस चयन परीक्षा की तैयारियां
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन महिला एवं बाल विकास विभाग पुलिस विभाग के सहयोग से स्लम एरिया में रहने वाली बालिकाओं का सुपर हंड्रेड बेच तैयार किया। पुलिस विभाग में जाने की इच्छुक बालिकाओं को पुलिस चयन परीक्षा की तैयारियां जोर शोर से करवाई जा रही है। जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीता लोढ़ा एवं पर्यवेक्षक एहतेशाम अंसारी की देखरेख में फिजिकल एवं लिखित परीक्षा की तैयारियां करवाई जा रही है। विभाग की ओर से बालिकाओं को पुस्तक, ट्रैक सूट, पोषण आहार दिया जा रहा है। समय-समय पर जिला कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड, पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी द्वारा सतत निरीक्षण किया जा रहा है।
फोटो : शुभ दशोत्तर