आदर्श ग्रहणी एवं धर्म परायण महिला थीं संध्या देवी : विधायक
🔲 अंतिम संस्कार में सम्मिलित हुए गणमान्यजन
हरमुद्दा
मन्दसौर, 23 जनवरी। वरिष्ठ पत्रकार डॉ. घनश्याम बटवाल की धर्मपत्नी संध्या देवी बटवाल का अल्प अस्वस्थता के बाद स्वर्गवास हो गया। उनकी अंतिम यात्रा हाफिज कॉलोनी स्थित निवास से निकली, जिसमें बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य जनों मीडिया के प्रतिनिधि व स्नेहीजन सम्मिलित हुए।
डॉ. बटवाल, ललित, अभिषेक, विवेक, ऋषभ बटवाल ने उन्हें मुखाग्नि दी। मुक्तिधाम में विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि संध्या देवी जी एक आदर्श ग्रहणी एवं धर्म परायण महिला थीं। उन्होंने अपने परिवार को संस्कारों से सृजित किया। श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वे वात्सल्य की प्रतिमूर्ति और बटवाल परिवार की संस्कारधानी थीं। आदर्श गृहणी के रूप में उन्होंने अपने कर्तव्य का सदा निर्वहन किया तथा परिवार को नैतिक एवं संस्कारित गुण प्रदान किए।
विचार के माध्यम से दी श्रद्धांजलि
श्रद्धांजलि सभा में डॉ. देवेंद्र शर्मा शास्त्री, वरिष्ठ पत्रकार अशोक झलोया, वल्लभ फरक्या, नरेंद्र अग्रवाल, सुरेश भावसार अभिषेक विद्यार्थी, शिक्षाविद रमेश चन्द्र चंद्रे, समाजसेवी पं. अरुण शर्मा, युवा नेता सोमिल नाहटा, मुकेश निडर, लाल बहादुर श्रीवास्तव, महेंद्र कुमार जोशी, जयेश नागर डॉ. दिनेश तिवारी, श्रवण राजवानिया,ओमप्रकाश बटवाल, वीरेंद्र पंडित, डॉ. नरेंद्र उपाध्याय रतलाम, अभय पाटिल, देवेंद्र मरच्या, अनिल संघवी श्री सोमानी ने शब्द संबोधन से श्रद्धांजलि दी।
यह हुए शामिल
मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार के समय पत्रकार गण विक्रम विद्यार्थी, संजय पोरवाल, गायत्री प्रसाद शर्मा, हेमंत शर्मा, राहुल सोनी, राजेश पाठक, महेश जैन, नरेंद्र धनोतिया, लोकेश पालीवाल, अरविंद संघवी, गोवर्धन सेठिया, दिलीप सेठिया, शेलेन्द्र सिंह राठौर,स्वप्निल ओझा, शोरित सक्सैना, तथा पं. गोपाल गुरु, देवेंद्र त्रिवेदी, शरद पारीक, राजेश नामदेव, गोपाल पंचारिया, धनराज धनगर, डॉ. राघवेंद्र सिंह तोमर, देवेंद्र गुप्ता , हेमंत शाह, अजय सिखवाल, देवेंद्र पारीक, सुभाष भंडारी, विजय दुग्गड़, अशांशु संचेती, डॉक्टर देवेंद्र पुराणिक, बालू सिंह सिसोदिया, नरेंद्र सिंह चौहान, पंडित जगदीश लाड़, जगदीश सेठिया, नरेंद्र त्रिवेदी, कल्पेश शर्मा, अर्पण जैन, चित्रांशु कोल्हेकर, शैलेन्द्र बाबानी, विजय डाबर, हनी डालवानी, जगदीश पारवानी, अंशुल जैन, विष्णु उपाध्याय खाचरौद, कालूराम पारीक भीलवाड़ा, मनोहर लाल शर्मा, तथा इंदौर, जयपुर,बेंगलोर, गुड़गांव, अहमबाद, उज्जैन, नीमच, नागदा, कोटा, रतलाम, खाचरौद से आए परिजन सम्मिलित हुए।
चलित उठावना 24 को
चलित उठावना 24 जनवरी रविवार को प्रातः11 से 11:30 बजे तक निवास स्थान हाफीज कॉलोनी, सरस्वती स्कूल के पास होगा।