वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे हंसी मजाक और सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ क्रिकेट मैत्री मैच, प्रशासनिक-पुलिस अधिकारियों और पत्रकारों के बीच -

हंसी मजाक और सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ क्रिकेट मैत्री मैच, प्रशासनिक-पुलिस अधिकारियों और पत्रकारों के बीच

1 min read

सभी ने किया खेल भावना का प्रदर्शन

बल्लेबाजी का फैसला जिला और पुलिस प्रशासन के पक्ष में

हरमुद्दा
रतलाम, 1 फरवरी। हंसी मजाक और सौहार्दपूर्ण वातावरण में क्रिकेट मैत्री मैच खेला गया जिसमें जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों और रतलाम प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों ने खेल भावना का परिचय दिया। बल्लेबाजी का फैसला जिला और पुलिस प्रशासन के पक्ष में हुआ।

दोनों टीमों के बीच पुलिस लाईन मैदान पर 20-20 ओवर का मैत्री मैच खेला गया जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों, जवानों और पत्रकारों ने पूरे जोश, उत्साह और खेल भावना से दर्शकों को आनंद से सराबोर कर दिया।

किया खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त

खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए कलेक्टर श्री डाड।

मैच का शुभारंभ खुशनुमा माहौल और पुलिस जवानों और खेल प्रेमियों की भीड़ के बीच कलेक्टर गोपालचंद डाड ने बल्लेबाजी करके किया। इसके पहले कलेक्टर, एसपी गौरव तिवारी, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश जैन और सचिव मुकेशपुरी गोस्वामी ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। कलेक्टर श्री डाड ने सिक्का उछाला और टॉस करवाया। टॉस जीतकर प्रशासन-पुलिस टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। फैसला उनके पक्ष में भी साबित हुआ और मैच टीआरपीसी ने अंतिम पलों में खो दिया। पत्रकार विवेक चौधरी और जितेंद्र सिंह सोलंकी ने मैच में अपायरिंग की।

कप्तान को लपका कप्तान

एसपी ने बल्ला उठाकर साद की गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन गेंद को टीआरपीसी के कप्तान डॉ. हिमांशु जोशी ने शानदार लपक लिया। एसपी मैच के चौथे ओवर में 11 रनों के स्कोर पर आउट हो गए। जिला प्रशासन की टीम के मैन स्ट्राइकर माने जा रहे सीईओ संदीप केरकेट्टा 1 रन पर ही गेंदबाज हिम्मत की गेंद पर क्लीनबोल्ड हो गए। एएसपी सुनील पाटीदार ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 38 रन बनाए, वहीं सीएसपी हेमंत चौहान ने भी धुआंधार पारी खेलते हुए 19 रनों का योगदान दिया। प्रशासन-पुलिस की टीम की ओर से सर्वाधिक रन 48 पुलिस जवान आकाश ने बनाए। टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर टीम रतलाम प्रेस क्लब के सामने 190 रनों का लक्ष्य जीत के लिए रखा।

अंतिम क्षणों तक आनंद से परिपूर्ण रहा रोमांचक मैच

टीम रतलाम प्रेस क्लब ने मैदान पर अपने चौकों-छक्कों व दर्शकों को हर गेंद पर उछलने को मजबूर कर दिया। बल्लेबाजों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए रोमांचक मैच को अंतिम क्षणों तक आनंद से परिपूर्ण  बनाए रखा।

मैन ऑफ द मैच रहे प्रदीप नागौरा

टीम की ओर से जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पूरे मैच में दोनों टीमों में सर्वाधिक रन प्रदीप नागौरा ने बनाए। 53 रन बनाने के बाद उनका विकेट गिरा, लेकिन इसके बाद आए बल्लेबाजों ने भी गेंदबाजों को धोया। टीआरपीसी की ओर से केशव ने 31 रन, हिम्मत यादव ने 11 रन बनाए।

कलेक्टर ने खूब की हौंसला अफजाई

मैत्री मैच में हंसकर खुशी का इजहार करते हुए कलेक्टर। समीप हैं प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री राजेश जैन।

मैच में खिलाड़ियों के साथ ही कमेंट्री भी उत्साह का कारण बनी रही। कलेक्टर गोपालचंद डाड खुद भी मैदान के बाहर बैठकर पूरे समय खिलाड़ियों में जोश बढाते रहे। प्रारंभ में आखों देखा हाल जनसंपर्क विभाग के पीआरओ शकील खान ने सुनाना शुरू किया। इसके बाद एसपी गौरव तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र जोशी, नीरज शुक्ला की मजाकिया कमेंट्री ने लोगों को हंसा-हंसाकर आनंदित कर दिया।
पूरा वातावरण सौहार्दपूर्ण रहा।

खिलाड़ियों का बढ़ाते रहे जोश और उत्साह

मैच के दौरान बाहर से प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश जैन, उपाध्यक्ष अमित निगम, सचिव मुकेश पुरी गोस्वामी, पूर्व अध्यक्ष राजेश मूणत, वरिष्ठ पत्रकार रमेश टांक, तुषार कोठारी, रमेश सोनी, नरेंद्र अग्रवाल, हेमंत भट्ट, साजिद खान, जलज शर्मा, केके शर्मा, सौरभ पाठक, सिकंदर पटेल, असीमराज पाण्डेय, अदिति मिश्रा, मुबारिक शेरानी, किशोर सिलावट, नीरज बरमेचा, दिलजीत मान, स्वदेश शर्मा, हेमेंद्र उपाध्याय आदि हौंसला बढाते रहे।

इनका रहा प्रदर्शन यादगार

टीम रतलाम प्रेस क्लब में कप्तान हिमांशु जोशी, किशोर जोशी, प्रदीप नागौरा, समीर खान, हिम्मत यादव, मोहम्मद शाद, अक्स शर्मा, केशव कुमार, यशवंत राठौर, शाहीद मीर, यश शर्मा ने यादगार प्रदर्शन किया। प्रशासन और पुलिस की ओर से  कप्तान एसपी गौरव तिवारी, जिपं सीईओ संदीप केरकेट्टा, एएसपी सुनिल पाटीदार, सीएसपी हेमंच चौहान, निगम उपायुक्त विकास सिंह सोलंकी, पटवारी तेजवीर चौधरी, एएसआई कंवलजीत सिंह, पवनजीत, पुलिस जवान आकाश, शंकर राव शिंदे, मनीष यादव ने जानदार प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *