वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे कक्षा-5 वीं एवं 8 वीं की स्वाध्यायी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन -

कक्षा-5 वीं एवं 8 वीं की स्वाध्यायी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन

1 min read

हरमुद्दा
भोपाल, 5 फरवरी। मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली कक्षा-5वीं एवं 8वीं की बोर्ड पेटर्न स्वाध्यायी परीक्षा वर्ष-2021 के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

कक्षा-5वीं के लिए एक जनवरी-2021 को 11 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले और कक्षा-8वीं के लिए 14 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले विद्यार्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। कक्षा-8वीं के लिए आवेदन करते समय शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्था से कक्षा-5 उत्तीर्ण के पश्चात दो वर्ष का अंतराल आवश्यक होगा।

ऑनलाइन आवेदन एमपी ऑनलाइन www.mponline.in और www.mpsos.nic.in पर किया जा सकता है। कक्षा-5वीं के लिए परीक्षा शुल्क 400 रुपये और कक्षा-8वीं के लिए 600 रुपये निर्धारित किया गया है। ऑनलाइन आवेदन करते समय विद्यार्थियों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आयु प्रमाण-पत्र, मान्यता प्राप्त संस्था से कक्षा 5वीं उत्तीर्ण की अंक सूची, आधार कार्ड, समग्र आई-डी और पासपोर्ट साइज का नाम एवं दिनांक अंकित फोटो आवश्यकता होगी। परीक्षा माह जून 2021 में संभावित है। परीक्षा के प्रवेश-पत्र www.mponline.in और www.mpsos.nic.in से डाउनलोड किया जा सकेगा। परीक्षा-पत्र पर परीक्षा की समय सारणी और परीक्षा केन्द्र आदि की जानकारी प्रदर्शित होगी। अन्य कोई जानकारी के लिये फोन नम्बर 0755-2671066, 0755-2552106 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे विद्यार्थी

उल्लेखनीय है कि किसी विषम परिस्थिति के कारण कुछ बच्चे कक्षा 5 वीं अथवा 8 वीं की परीक्षा पूर्ण नहीं कर पाते हैं या प्रारंभिक परीक्षा पूर्ण करने के पूर्व ही शाला का त्याग कर देते हैं। कालान्तर में उन्हें रोजगार के अवसर आदि के लिए कक्षा 5वीं अथवा 8वीं के प्रमाण-पत्र की आवश्यकता होती है। यह सभी विद्यार्थी शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़ सकें, इसलिए शासन द्वारा इस वर्ष से कक्षा 5वीं एवं 8 वीं की स्वाध्यायी परीक्षा बोर्ड पेटर्न पर आयोजित किए जाने की पहल की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *