घर आओ मां.. आओ मां ..आओ मां… : अग्रसेन वाटिका में रानी सती मंडल द्वारा किया दादी का मंगल पाठ
पीले रंग से सराबोर रहा बसन्त उत्सव
हरमुद्दा
रतलाम, 6 फरवरी। घर आओ मां.. आओ मां ..आओ मां… से आगाज किया तथा बसंत उत्सव का गीत झुंझुनू वाली आज तेरा सिंगार बसंती है ..मां का दरबार बसंती है.. सिंगार बसंती है.. सहित अनेकों प्रस्तुति दी सूरत से आई प्रसिद्ध भजन गायिका सुरभि वीरूजका ने।
यह हुआ सागोद रोड स्थित अग्रसेन वाटिका में। यहां पर रानी सती मंडल द्वारा दादी का मंगल पाठ बसंत उत्सव के रूप में मनाया गया। आयोजन में समाज की सभी महिलाएं पीले वस्त्र धारण करके आई थी। बसंत उत्सव के दौरान रानी सती का दरबार पीले पुष्पो से सजाया गया, वहीं पीले फूलों की पुष्प वर्षा की गई।
वाटिका में होगी प्रतिमाओं की स्थापना
वाटिका मंदिर में जल्द ही भगवान राधा कृष्ण, महालक्ष्मी जी ,रानी सती दादी व अग्रसेन भगवान की मूर्तियां स्थापित होगी।
यह थे मौजूद
समाज के गोपाल पापड़वाला, चेतन कुमार अग्रवाल, हरीश बिंदल, बाबूलाल नासका वाला, अशोक कंसल, विष्णु बिंदल, हेमचंद्र मित्तल, विमल नेमानी, इंदु नेमानी, नीता अग्रवाल, संगीता मित्तल, कमलादेवी मित्तल, ललित अग्रवाल, वीरेंद्र अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, गिरीश अग्रवाल, रजनीश अग्रवाल, पंकज पापड़वाला, नीलू अग्रवाल सहित अनेकों समाजजन मौजूद थे।
फोटो : राकेश पोरवाल