सहकारिता कर्मचारियों की हड़ताल : कर्मचारियों की मांगें जायज
पूर्व मंत्री कराड़ा को ज्ञापन सौंपकर मांगा समर्थन
हरमुद्दा
शाजापुर, 14 फरवरी। मप्र सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ इकाई शाजापुर की रविवार को छटवें दिन भी हड़ताल जारी रही। धरना स्थल पर पूर्व जलसंसाधन मंत्री हुकुमसिंह कराड़ा, पूर्व प्रशासक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक वीरेंद्र सिंह गोहिल, किसान अध्यक्ष कैलाश मटोलिया, आशुतोष शर्मा धरना स्थल पर पधारे। पूर्व मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा गया और मंत्रीजी से समर्थन मांगा।
पूर्व मंत्री श्री कराड़ा द्वारा आश्वस्त किया गया कि सहकारी समिति कर्मचारियों की मांगें जायज हैं, उन्हें सरकारी कर्मचारियों की भांति वेतन, भत्ते एवं सुविधाओं का लाभ मिलना चाहिए, जिन लोगों ने गतवर्ष कोरोना काल में समर्थन मल्य की खरीदी का कार्य एवं गरीबों को उचित मूल्य दुकानों से राशन बांटा। विगत वर्षों से संस्थाओं को कमीशन एवं प्रासंगिक व्यय की राशि प्राप्त नहीं हो रही है जिससे संस्थाएं घाटे में जा रही है।
यह थे मौजूद
धरना आंदोलन में जिला सहकारिता समिति कर्मचारी अध्यक्ष मणिशंकर मण्डलोई, रामचंद्र गोस्वामी, ओंकारसिंह कराड़ा, हिम्मतसिंह, प्रकाश शर्मा, हरनाथ सिंह, राजीव शर्मा, संजय पाठक आदि उपस्थित थे।