विश्व होम्योपैथी दिवस : घर घर जाकर दे रहे हैं कोरोना वायरस से बचाव की दवाई
हरमुद्दा
रतलाम, 10 अप्रैल। विश्व होमियोपैथी दिवस के अवसर पर शासकीय आयुष औषधालय सुजलाना में कोरोना महामारी से बचाव के लिए आर्सेनिक अल्ब 30 का वितरण 100 से अधिक परिवारों को दवासाज सुनीता तँवर एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजु बाई द्वारा घर-घर जाकर किया गया। कोरोना से बचाव के लिए लोगों को समझाइश भी दी गई कि कोविड-19 का पालन करें।
आयुष औषधालय हतनारा के प्रभारी अनिल मेहता बताया कि दवाई वितरण के दौरान आमजन को दवाई लेने के तरीके भी बताए गए। डॉ. रवि कुमार कलाल ने लोगों को कोरोना से बचने हेतु 2 गज की दूरी, मास्क लगाने, बार -बार साबुन से हाथ धोने की समझाइश दी। आयुष विभाग द्वारा औषधालय में मिलने वाले निःशुल्क काढ़े एवं अणु तेल के उपयोग के लिए प्रेरित किया गया।