सेहत सरोकार : कोविड 19 व्याधि से बचाव के लिए होम्योपैथी औषधि “आर्सेनिक एल्ब” का निःशुल्क वितरण
हरमुद्दा
रतलाम, 10 अप्रैल। विश्व होम्योपैथी दिवस के अवसर पर शासकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय रतलाम में आए हुए रोगियों एवं उनके परिजनो को कोविड 19 व्याधि से बचाव के लिए होम्योपैथी औषधि “आर्सेनिक एल्ब”का निःशुल्क वितरण किया गया।
शासकीय आयुष औषधालय हतनारा के प्रभारी अनिल मेहता ने बताया कि चिकित्सालय के आर.एम.ओ. डॉ इंतेखाब मंसूरी ने आमजन को कोविड 19 से बचाव हेतु मास्क लगाना, दो गज़ की दूरी का पालन करना, बार-बार हाथ धोना आदि अन्य आवश्यक जानकारी भी दी गई।
सभी औषधालय पर काढ़े का निशुल्क वितरण
डॉ. मंसूरी ने बताया कि कोविड 19 से बचाव के लिए औषधीय काढ़े का वितरण भी चिकित्सालय में प्रतिदिन किया जा रहा है। जिले के समस्त आयुष औषधालयों में प्रतिदिन कोविड 19 से बचाव हेतु आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक औषधियों का वितरण किया जा रहा है। आयुष विभाग द्वारा रतलाम जिले के समस्त नागरिकों को औषधियों का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।