कई शिक्षकों ने की निर्देशों की अवहेलना, होगी कार्रवाई

हरमुद्दा
नीमच 2 अप्रैल। शासकीय शालाओं में नवीन शैक्षणिक सत्र प्रारंभ हो चुका है। अप्रैल माह में शालाओं का समय परिवर्तित करते हुए प्रातःकालीन पाली में संचालित किये जा रहे है। निर्देशों की अवहेलना करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की गाज गिरेगी।
यह जानकारी परियोजना समन्‍वय पीएस गोयल ने देते हुए बताया कि माह अप्रैल में बच्चों को खेल गतिविधि आधारित दक्षता उन्नयन बिना पाठ्यपुस्तकों एवं बैग के किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला स्तर से लेकर जनशिक्षा केन्द्र स्तर तक के अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है। एक अप्रैल को जिले की सभी शालाओं में प्रवेशोत्सव मनाया गया। जिसकी मॉनिटरिंग भी गई। जिसके तहत शासकीय प्राथमिक विद्यालय खोर के अध्यापक हेमन्तकुमार शर्मा बिना अवकाश स्वीकृत कराए अनुपस्थित पाए गए। मा.वि.मोरका में शाला प्रभारी विनाद मेघवाल द्वारा गंभीरता न लेते हुए बच्चों को मिठाई के साथ भोजन नहीं दिया गया। प्राथमिक विद्यालय बोरदिया खुर्द में जुवानसिंह तंवर अनुपस्थित पाए गए, प्रा.वि. आमलीखेडा में श्रीमती कलावती नागर देरी से 11 बजे उपस्थित हुई। मा.वि.चीताखेडा में 2 अप्रैल को संस्था प्रभारी श्री प्रमोद सेम्युअल अनुपस्थित पाए गए एवं विद्यालय में गतिविधि संचालित नही की जा रही थी। प्रा.वि. पावडाखुर्द में कार्यरत शिक्षक नेमीचंद टेलर द्वारा बच्‍चों की वर्कबुक का परीक्षण नहीं किया गया। प्रा.वि.झांझरवाडा में बच्चों की संख्या शून्य पाई जाने पर कृष्ण कुमार सैनी एवं राधा यादव पर कार्यवाही की जाएगी। मा.वि.पिपल्या जागीर में छात्रों की वर्क बुक का सही सही परीक्षण नहीं किए जाने पर हरिसिंह राठौर, दशरथ जैन, अम्बालाल मीणा एवं रमेंशचन्द्र जैन पर कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकार लापरवाही करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जा रही है एवं सभी शालाओं के शिक्षकों को समय पर शाला पहुंचने एवं पूरे समय विद्यालय में ही कार्य करने के निर्देश जारी किए जा चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *