मतदान दल पूर्ण गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करें: कलेक्टर
हरमुद्दा
रतलाम 03 अप्रैल। आगामी लोकसभा निर्वाचन संपन्न कराने के लिए जिला मुख्यालय पर मतदान कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण 03 अप्रैल से आरम्भ हुआ। रतलाम पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित इस प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी तथा सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान द्वारा निरीक्षण करते हुए मतदान दलों को निर्देशित किया कि वे पूर्ण गंभीरता से प्रशिक्षण लें। निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान सुनिश्चित करें।
सीईओ जिला पंचायत सोमेश मिश्रा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार फूलपगारे, जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर चौहान, जगदीश शर्मा आदि उपस्थित थे।
प्रशिक्षण के दौरान करीब साढ़े तीन सौ मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। परिसर के 11 कक्षों में प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। 04 अप्रैल को भी प्रशिक्षण आयोजित होगा। प्रशिक्षण दो सत्रों में आयोजित किया जा रहा है। प्रत्येक कक्ष में 02 मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिए जाने की व्यवस्था की गई है। इस दौरान ईवीएम-वीवीपेट मशीनों की तकनीकी जानकारी तथा मतदान सामग्री लेने से लेकर मतदान संपन्न कराने एवं उसके पश्चात् सामग्री जमा कराने तक का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रदान किया गया। मास्टर ट्रेनर्स प्रोफेसर आरके कटारिया सहित दिन भर में 44 मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रथम तथा द्वितीय सत्रों में 22 -22 मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।