कोरोना कहर : 14 साल की बालिका सहित 6 की मौत, 298 हुए संक्रमित
हरमुद्दा
रतलाम, 14 मई। कोरोनावायरस अब तक उम्र दराज सहित युवा वर्ग को अपने कहर का ग्रास बना रहा था। अब बच्चों को भी अपनी चपेट में लेते हुए 14 वर्षीय बालिका सहित 6 लोगों की जीवन लीला समाप्त कर दी है। गुरुवार को मिली जांच रिपोर्ट में 298 लोग संक्रमित हुए हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर गौरव बोरीवाल ने बताया कि संक्रमित की संख्या में कुछ कमी आ रही है लेकिन जान गंवाने वालों की संख्या कम नहीं हो पा रही है। गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार सिंधी कॉलोनी की 14 वर्षीय बालिका, समीपस्थ ग्राम इटावा माताजी की 52 वर्ष की महिला, नामली की 60 वर्षीय महिला, ग्राम आम्बा की 40 वर्ष की महिला, रतलाम के हनुमान बाग के पास निवासी 39 वर्षीय महिला और रतलाम की गांधीनगर निवासी 28 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है। अब तक 255 महिला पुरुष एवं बच्चों की मौत संक्रमण से हुई है। अब तक 15330 संक्रमित हुए हैं जिनमें से 11343 स्वस्थ हुए हैं।
रतलाम के हुए 90 संक्रमित, बच्चे भी हैं शामिल
फोटोजर्नलिस्ट मुकेश जोशी ने बताया कि कोरोना की जांच में 298 महिला व पुरुषों की कोरोना पॉजिटिव रिर्पोट आई है। इनमें रतलाम सिटी में 90 कोरोना पॉजिटिव, जावरा में 34, पिपलौदा में 22, ताल में 18, बिलपांक में 15, सैलाना में 6, शिवगढ़ में 5, पलसोड़ा में 5 एवं जिले के अन्य ग्राम सेमलिया, शिवपुर, पंचेड़, नामली, धनतोडिय़ा, धामनोद, ढोढर, तीतरी, छायन, मथुरी, सरवन, पाटन सिसाखेड़ी, हतनारा, बंजली, डेलनपुर बिरमावल, भैसोला, बेजड़ा, मलवासा, कोटड़ी, रामपुरीया, शिवपुर बोदिना, घटवास, रूपड़ी, जीवनगढ़, धामोतर, कालोरीखुर्द, अमलेठा, ग्रामबड़ोदा, भाटीबड़ोदिया आदि ग्रामीण क्षैत्रों से कुल 103 महिला व पुरुषों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना पॉजिटिव जांच रिपोर्ट में रतलाम की 4 वर्ष की बालिका, 7 वर्ष का बालक, सैलाना का 4 बर्ष का बालक और ताल की 4 वर्ष की बालिक भी शामिल है।