वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे एक दिन में सर्वाधिक यूनिट रक्त दिए जाने का रिकॉर्ड -

एक दिन में सर्वाधिक यूनिट रक्त दिए जाने का रिकॉर्ड

 मानव सेवा समिति की उपलब्धि

हरमुद्दा
रतलाम, 13 जुलाई। मानव सेवा समिति द्वारा 12 जुलाई को अब तक की सर्वाधिक 69 यूनिट रक्त एवं रक्त के अवयय 1 दिन में दिए गए जो कि 2 वर्ष पूर्व 63 का रिकॉर्ड टूट गया।

समाजसेवी एवं मानव सेवा समिति पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी गोविंद काकानी ने हरमुद्दा बताया कि 12 जुलाई को रतलाम शहर प्राइवेट अस्पताल में 27 यूनिट , जावरा में 3, बड़नगर 3, रेलवे अस्पताल 7, जिला चिकित्सालय रतलाम के मरीजों के लिए 29 यूनिट दी गई। इसमें थैलेसीमिया के 6 बच्चों को निशुल्क रक्त प्रदान किया गया। वही बिना बदले के 19 यूनिट रक्त उपलब्ध कराया गया। रक्त दाताओं द्वारा दिए गए रक्त का उपयोग ऐसे समय ही बहुत काम आता है। रक्त की आवश्यकता पड़ने पर रक्तदाता को ढूंढने में अधिक समय व्यर्थ होने से मरीज की जान जा सकती है।

रक्तदान करने का किया आह्वान

मानव सेवा समिति अध्यक्ष मोहनलाल पाटीदार (मुरली वाला) संस्थापक ज्ञानमल सिंगावत, पूर्व अध्यक्ष सुरेशचंद्र अग्रवाल जिन दास लूनिया, नजीर भाई शेरानी, उपाध्यक्ष विवेक बक्शी, अनिल पीपाड़ा, सचिव गोपाल कृष्ण सोडाणी, महावीर चोरडीया, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सुरेका, राजेश सोमानी, सत्यनारायण जोशी एडवोकेट, कांतिलाल वशिष्ठ, हेमंत कुमार मेहता, प्रकाश नलवाया, गुमानमल नाहर, विनय पितलिया, राजकुमार सुराणा, नूरुद्दीन भाई घासवाला, गोविंद काकानी एवं सदस्यों ने रक्त की आवश्यकता को देखते हुए रक्तदाताओं से अधिक से अधिक रक्तदान करने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *