वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे 11 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारियों ने जनप्रतिनिधियों को सौंपा ज्ञापन -

11 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारियों ने जनप्रतिनिधियों को सौंपा ज्ञापन

हरमुद्दा
रतलाम, 24 जुलाई। तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ एवं कर्मचारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर शनिवार को को कर्मचारी व पदाधिकारी ने जिला भाजपा कार्यालय पर एकत्रित होकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन भाजपा जिलाध्यक्ष अंबाराम कराडा को 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।

तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ शाजापुर के जिलाध्यक्ष रघुवीरसिंह पंवार ने बताया कि ज्ञापन में प्रमुख रूप से मांग की है कि कर्मचारियों को जुलाई 2020 एवं जुलाई 2021 की वेतनवृद्धि का लाभ तत्काल दिया जाए। 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता जो राज्य सरकार द्वारा स्थगित कर दिया गया था, उसका भुगतान कर्मचारियो को दिया जाए। केन्द्र के समान कर्मचारियो को महंगाई भत्ता दिया जाए। केन्द्रीय कर्मचारियों के समान महंगाई भत्ता एवं गृहभाडा दिया जाए। संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाए। ठेका प्रथा बंद की जाए। आउटसोर्स कर्मचारियों को नियमित किया जाए।

यह थे मौजूद

ज्ञापन सौंपते समय लिर्पिक वर्गीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र राजपूत ने भी उपस्थित रहकर समर्थन किया। कर्मचारी नेता सुमित गौसर, प्रांतीय सचिव मनीष जोशी, जिला सचिव बबीता लियाप्रेट्रिक, प्रांतीय सचिव अमित पारछे, तहसील अध्यक्ष वसीम खान, जिला प्रवक्ता संजय अष्ठाना, करण सिंह कुशवाह, अनिल शर्मा, हेंडपंप मैकनिक के अध्यक्ष अशोक जोशी, इसरार खान, राजेश वागवे, नगीन सिंह ओसारा सहित कर्मचारी पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *