स्वतंत्र निष्‍पक्ष मतदान में माईक्रो आर्ब्‍जवर की भूमिका महत्‍वपूर्ण

हरमुद्दा
नीमच, 13 अप्रैल। जिले में मतदान केन्‍द्रो पर नियुक्‍त माईक्रो आब्‍जर्वर का काम मतदान प्रक्रिया के दौरान मतदान केन्‍द्र की प्रत्‍येक गतिव‍िधियों को आब्‍जर्वर करना है। वे अपने दायित्‍वों को अच्‍छी तरह से निभाएं व मतदान के लिए निर्धारित प्रक्रिया का पालन करवाएं।
यह बात शनिवार को कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन मीना ने माईक्रो आब्‍जर्वर के प्रशिक्षण को सम्‍बोधित करते हुए कही। प्रशिक्षण में स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए माईक्रो आब्जरवर्स की महत्वपूर्ण भूमिकाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
दिया प्रशिक्षण
प्रशिक्षण में मास्‍टर ट्रेनर डॉ.राजेश पाटीदार ने माईक्रो आब्जरवर्स को दिखावटी मतदान प्रकिया, मतदान अभिकर्ताओं की उपस्थिति तथा उनके द्वारा आयोग के निर्देशों का अनुपालन, इन्ट्रीपास सिस्टम एंव मतदान केन्द्र में प्रवेश का पर्यवेक्षण, आयोग के दिशा निर्देशों के आधार पर मतदाताओं की पहचान, अनुपस्थित स्थानांतरित एंव दोहरी प्रविष्टी वाले मतदाताओं की सूची वाले निर्वाचकों की पहचान एंव दस्तावेजीकरण की प्रक्रिया, अमीट स्याही लगाने का तरीका, मत की गोपनियता बनाए रखना, मतदान अभिकर्ताओं का आचरण एंव उनकी शिकायतें आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
तो सीधे बताए वरिष्ठ को
प्रशिक्षण में बताया गया कि यदि निर्वाचन के दौरान माईक्रो आर्ब्‍जवर किसी प्रकार से मतदान को दुषित होना पाता है,तो वह तत्काल सिधे जनरल आर्ब्‍जवर को अवगत कराएंगे। माईक्रो आर्ब्‍जवर मतदान समाप्ति पश्चात बंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट सामग्री, जमा स्थान पर विशेष काउंटर के माध्यम से जनरल आर्ब्‍जवर को प्रेषित करना होगा। यदि उनके दायित्व क्षेत्र के मतदान केन्द्र पर मतदान के दिन कोई विषेष घटना घटित हुई हो,तो उसकी सूचना भी सीधे जनरल आर्ब्‍जवर को अनिवार्य रूप से देंगे।
प्रशिक्षण में निर्वाचक दल के विरूद्ध आवश्‍यक होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही तथा पुनर्मतदान के निर्णय की स्थिति निर्मित होने पर माईक्रो आर्ब्‍जवर के प्रतिवेदन के साथ-साथ रजिस्टर 17अ का सुक्ष्म परीक्षण के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में बताया गया, कि मतदान के दिन माईक्रो आर्ब्‍जवर को अपने मतदान केन्द्र पर मतदान शुरू होने के एक घण्टा पूर्व पहुंच जाना चाहिए तथा मतदान की तैयारी का आंकलन कर लेना चाहिए। मतदान के दिन निर्धारित पत्रक में सु-संगत भागों की समय-समय पर पूर्ति करने के संबंध में भी जानकारी दी गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *