विद्यार्थियों से गणित के सवाल हल करवाए संभागायुक्त ने

हरमुद्दा
शाजापुर, 11 अप्रैल। बुधवार को संभागायुक्त अजीत कुमार मक्सी के शासकीय प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर शिक्षा की गुणवत्ता परखने के लिए स्वयं ब्लेक बोर्ड पर गणित के सवाल लिखकर छात्राओं से हल करवाए। साथ ही विद्यालय के बच्चों के लिए गणवेश वितरण आदि की जानकारी ली।
सुविधाओं की ली जानकारी
संभागायुक्त ने इसके पूर्व मक्सी क्षेत्र में कन्या माध्यमिक विद्यालय, शासकीय बालक प्राथमिक विद्यालय, शासकीय कन्या हाईस्कूल भवन, नवीन शासकीय बालक प्राथमिक विद्यालय, शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय, शासकीय तिलक हायरसेकण्डरी स्कूल के दो, शासकीय प्राथमिक विद्यालय स्टेशन रोड में स्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान दिवस पर मतदाताओं के लिए दी जाने वाली न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली।
उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण

Screenshot_2019-04-11-20-12-37-291_com.google.android.gm
संभागायुक्त श्री कुमार ने सुनेरा एवं मोरटा के समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन केन्द्रों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान समिति प्रबंधकों से गेंहूं खरीदी एवं परिवहन की जानकारी ली। साथ ही तुलावटियों से भी चर्चा की और उन्हें सही वजन करने के निर्देश दिये। यहां उपस्थित किसान आनंदीलाल पाटीदार नारायणगढ़, राजेन्द्र सिंह लड़ावद एवं प्रेमसिंह मेंहदी सहित अन्य ग्रामों से गेंहूं बेचने के लिए आए किसानों से चर्चा कर उन्होंने गेंहूं विक्रय के दौरान किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं आई तथा भुगतान की स्थिति की जानकारी ली। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीकांत बनोठ, जिला पंचायत सीईओ क्षितिज सिंघल, उपायुक्त आदिवासी विकास डॉ. केके श्रीवास्तव, अनुविभागीय अधिकारी यूएस मरावी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
तैयारियों की जानकारी दी
कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने निर्वाचन के लिए की जा रही तैयारियों तथा गेंहूं खरीदी की जानकारी संभागायुक्त को दी।

आंगनवाड़ी केन्द्रों के समय में परिवर्तन
शाजापुर, 11 अप्रैल। मौसम परिवर्तन-ग्रीष्म ऋतु आरम्भ होने के बाद जिले की शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी का प्रकोप चल रहा है। आंगनवाड़ी केन्द्रों में जन्म से 6 वर्ष से कम उम्र्र के बच्चे होते हैं जो प्रतिदिन आंगनवाड़ी केन्द्रों में आते हैं, इसलिये उक्त आयु के बच्चों की सेहत पर विपरित प्रभाव न पड़े, इस हेतु शाजापुर जिले की 06 बाल विकास परियोजनाओं के अंतर्गत संचालित समस्त आंगनवाड़ी केन्द्र खुलने का समय सुबह 08 बजे से 12 बजे तक नियत किया गया है। इसके बाद आंगनवाड़ी केन्द्र का रेकार्ड संधारण एवं अन्य गतिविधियां (गृह भेंट) के लिए 12 से 3 तक रहेगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सुभाष जैन ने बताया कि यह आदेश 30 जून 2019 तक लागू रहेगा। इसके बाद पूर्वानुसार (शासन द्वारा नियम समय सीमा) ही जिले के समस्त आंगनवाड़ी केन्द्र खुलने का समय सुबह 9 से शाम 4 बजे तक निर्धारित रहेगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *