लोकसभा चुनाव: प्रशिक्षण की शुरुआत आज से

हरमुद्दा

नीमच, 11 अप्रैल। लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन संबंधी तैयारियों के संबंध में कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन मीना द्वारा
प्रस्‍तावित प्रशिक्षण केलेण्‍डर जारी किया गया है।
आज सामग्री देने व लेने वालों का
प्रशिक्षण केलेण्‍डर अनुसार 12 अप्रैल 2019 को सामग्री वितरण एवं प्राप्ति दलों दलों का प्रशिक्षण जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में तीन चरणों में प्रात: 11 बजे मनासा, दोपहर 2 बजे से जावद में एवं शाम 4 बजे से नीमच के दलों का प्रशिक्षण रखा गया है।
माईक्रो आर्ब्‍जवर का प्रशिक्षण 13 को
माईक्रो आर्ब्‍जवर का प्रशिक्षण 13 अप्रैल को प्रात: 11 बजे व दोहपर 2.30 बजे से कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में होगा। मास्‍टर ट्रेनर्स का रिफ्रेशर प्रशिक्षण, 15 अप्रैल 2019 को दोपहर 12 से कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमम में होगा। मतगणना संबंधी गणना पर्यवेक्षक एंव गणना सहायकों का प्रशिक्षण, 18 अप्रैल 2019 को अपराह्न 3 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में दिया जाएगा। पोलिंग आफीसर एवं मतदान अधिकारी क्रमांक-एक का प्रशिक्षण 19, 20 एवं 21 अप्रैल 2019 को प्रात: 11 बजे से शाम चार बजे तक शासकीय महाविद्यालय मनासा, उत्‍कृष्‍ट विद्यालय नीमच में दिया जाएगा। कलेक्‍टर श्री मीना ने सभी नोडल अधिकारियों और ए.आर.ओ.को प्रशिक्षण संबंधी अपनी तैयारियों पूर्णकर प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न कराने के निर्देश दिए है।

प्रतियोगिता हुई, बनाई मानव श्रृंखला 

लोकसभा निर्वाचन मतदाता जागरूकता को लेकर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था जावद में वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें “मतदान की अनिवार्यता” विषय पर छात्रों द्वारा पक्ष एवं विपक्ष में अपने अपने तर्क रखें गए। संस्था के सभी प्रशिक्षणाथियों एवं स्टाफ द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजित कर, रूपारेल पेट्रोल पंप चैराहे पर मानव श्रंखला बनाकर एवं लोगों को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *