सेहत सरोकार : सोमवार को जिले में 88 केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन
विदेश जाने वाले नागरिकों के लिए कोविशिल्ड के दूसरा डोज़ न्यू कलेक्टोरेट केंद्र पर
हरमुद्दा
रतलाम, 2 अगस्त। जिले में सोमवार को कोविड-19 का वैक्सीनेशन जिले के 88 केंद्रों पर किया जाएगा। रतलाम शहर के 6 केंद्र पर कोविशिल्ड के पहले डोज़ का वैक्सीनेशन किया जाएगा। न्यू कलेक्टोरेट केंद्र पर विदेश यात्रा करने वाले नागरिकों के लिए कोविशिल्ड के दूसरे डोज़ का वैक्सीनेशन किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर ननावरे ने बताया कि रतलाम शहर के शिवनगर स्कूल, रेडक्रॉस भवन वीरियाखेड़ी रोड, अशोक नगर जामिया सिमरोल मदरसा, डीआरएम ऑफिस दो बत्ती रोड, काश्यप सभागृह सागोद रोड, ऑनर्स स्कूल दिलीप नगर रोड पर कोविशिल्ड के पहले डोज़ का वैक्सीनेशन किया जाएगा। रतलाम शहर के अलकापुरी कम्युनिटी हॉल और माहेश्वरी भवन कसेरा बाजार के केंद्रों पर कोविशिल्ड के केवल दूसरे डोज़ का वैक्सीनेशन किया जाएगा।
आईएमए हॉल राजेंद्र नगर स्थित केंद्र पर को वैक्सीन के केवल दूसरे डोज़ का वैक्सीनेशन किया जाएगा । रतलाम शहर के रामकला सभागृह लक्ष्मणपुरा एवं लायंस हॉल रिलायंस पेट्रोल पंप के पास के केंद्रों पर को वैक्सीन के पहले डोज़ का वैक्सीनेशन किया जाएगा । रतलाम ग्रामीण के ग्राम कांडरवासा, कुआझागर, सिखेडी, धराड़, पलास, पलसोड़ी, सरवड़, रामपुरिया, राजपुरा, धामनोद में कोविशिल्ड का वैक्सीनेशन किया जाएगा।
सैलाना क्षेत्र में 15 स्थानों पर
सैलाना क्षेत्र में ग्राम सुंडी, केलदा, बावड़ी भामट, सौसर, दौलतपुरा, सोनगढ़, बसिन्द्रा, ठीकरिया, मकोडिया रुंडी, चावड़ाखेड़ी, भल्ला का माल, डूंगरा पुंजा, बड़ी खुर्द में कोविशिल्ड का वैक्सीनेशन किया जाएगा।
पिपलौदा क्षेत्र में 8 स्थानों पर
पिपलोदा क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय आयाना, ग्राम पंचायत कंचनखेड़ी, ग्राम पंचायत बरगढ़, आंगनवाड़ी चौरासी बड़ायला, ग्राम पंचायत कांसेर, आंगनबाड़ी बड़ायला सरवन के केंद्रों पर कोविशिल्ड का वैक्सीनेशन किया जाएगा।
जावरा क्षेत्र में 19 स्थानों पर
जावरा क्षेत्र में ग्राम पंचायत लसूडिया जंगली, बरडिया गोयल, शक्करखेड़ी, सुजानपुरा, गढ़ावदिया, कमलिया, भैसाना, मोयाखेड़ा, बटवाडिया, भूतेड़ा, हिंगोरिया धांधु, बालक छात्रावास बड़ावदा, महात्मा गांधी स्कूल जावरा, नगर पालिका टाउन हॉल 1 जावरा, आयुर्वेदिक हॉस्पिटल जावरा, भगतसिंह कॉलेज जावरा, टोल नाका पेट्रोल पंप जावरा, अंबेडकर भवन जावरा, मच्छी भवन जावरा के केंद्रों पर कोविशिल्ड का वैक्सीनेशन किया जाएगा ।
बाजना में 14 स्थानों पर
बाजना क्षेत्र में ग्राम पंचायत जाम्बुखादन, छावनी भाभर, ठीकरिया, झारनिया, संदला, हेवाड़ादामखुर्द, हलीवाड़ा भगोरा, चिकनी, बालक छात्रावास क्रमांक 2 रावटी, ग्राम पंचायत जाबड़, घटलिया, नायन, कोटड़ा, अमलीपाड़ा के केंद्रों पर विशिल्ड का वैक्सीनेशन किया जाएगा
आलोट क्षेत्र में 13 स्थानों पर
आलोट क्षेत्र में अंबेडकर भवन आलोट, शासकीय हाई स्कूल विक्रमगढ़ आलोट, नारायणी स्कूल आलोट, पोरवाल धर्मशाला ताल, गोपीनाथ मंदिर कम्युनिटी हॉल ताल, ऑल ग्रेट पब्लिक स्कूल ताल, शासकीय स्कूल पालनगरा, शासकीय स्कूल आक्या, शासकीय स्कूल एरवास, ग्राम पंचायत माधवपुर, ग्राम पंचायत आबूपुरा, ग्राम पंचायत भीम, ग्राम दौलतगंज में कोविशिल्ड का वैक्सीनेशन किया जाएगा