वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे वर्षीदान वरघोड़ा में लुटाया वैभव, संसार छोड़ संयम ले रहे मुमुक्षु दंपत्ति की सर्वत्र हुई जय-जयकार -

वर्षीदान वरघोड़ा में लुटाया वैभव, संसार छोड़ संयम ले रहे मुमुक्षु दंपत्ति की सर्वत्र हुई जय-जयकार

1 min read

हरमुद्दा
रतलाम, 15 अप्रैल। सोमवार सुबह शहर में मुमुक्षु अमृत मूणत एवं किरण मूणत ने वर्षीदान वरघोड़े में जमकर वैभव लुटाया। उन्होंने संसार से जुड़ी वस्तुओं को धर्मालुओं में बांटा। उत्साह और उल्लास के बीच निकले वरघोड़े का जगह-जगह पलक-पावडे बिछाकर स्वागत किया गया। मूणत दंपत्ति मंगलवार को जैन भागवती दीक्षा अंगीकार करेंगे। इससे पूर्व नागर वास स्थित उनके निवास से सुबह 7 बजे महाभिष्क्रिमण यात्रा निकाली जाएगी। IMG_20190415_192945
चन्दनमलजी कोमलबाई मूणत परिवार द्वारा आयोजित दो दिवसीय दीक्षा महोत्सव के तहत सोमवार सुबह नागर वास से वर्षीदान वरघोड़ा एवं भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए यह नोलाईपुरा स्थित श्री धर्मदास जैन मित्र मंडल स्थानक पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हो गई। वरघोड़े में मुमुक्षु दंपत्ति रथ में सवार होकर आम जन को संसार की वस्तुएं लुटाते हुए निकले। उन्हें देखने के लिए कई धर्मानुरागी सडक़ों पर उमड़े। जगह-जगह वरघोड़े का स्वागत किया गया। इस दौरान समाजजनों की निर्धारित वेशभूषा अलग ही छटा बिखेर रही थी।

पंचम काल में साधु बनने वाले इंसान को महान

नोलाईपुरा स्थानक में आचार्य प्रवर श्री उमेशमुनिजी म.सा.के सुशिष्य प्रवर्तकश्री जिनेंद्र मुनिजी म.सा.ने कहा कि सारी प्रतिकूलता में कोई कुछ भी निर्णय ले सकता है, लेकिन सारी अनुकुलताएं होते हुए संयम मार्ग पर चलने का निर्णय वीरता का परिचायक है। पंचम काल में साधु बनने वाले इंसान को महान बताया गया है। इस मौके पर मुमुक्षु दंपत्ति के पुत्र सौरभ मूणत ने भावपूर्ण विचार रखे। उन्होंने माता-पिता को संयमी जीवन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। पुत्री शिल्पा पिरोदिया ने मार्मिक स्तवन प्रस्तुत किया। धर्मसभा का संचालन वीरेंद्र मेहता ने किया। इस दौरान समाज की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकागण उपस्थित थे।
मंगलवार को निकलेगी महाभिनिष्क्रमण यात्रा
सौभाग्य जैन नवयुवक मंडल के पूर्व अध्यक्ष सौरभ मूणत ने बताया कि मालव केसरी श्री सौभाग्यमलजी म.सा., आचार्य प्रवर श्री उमेश मुनिजी म.सा.एवं श्रमण संघीय प्रवर्तक श्री प्रकाशमुनिजी म.सा.के आशीर्वाद से उनके पिता अमृत मूणत एवं माता किरण मूणत 16 अप्रैल को प्रवर्तकश्री जिनेंद्रमुनिजी म.सा.के के मुखारविंद से जैन भागवती दीक्षा अंगीकार करेंगे। दीक्षा महोत्सव श्री गोपाल गौशाला कालोनी स्थित श्री सौभाग्य अणु वाटिका में सुबह 8.45 बजे होगा। इससे पहले सुबह 7.30 बजे नागर वास से महाभिनिष्क्रमण यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने धर्मप्रेमी नागरिकों से इस अवसर पर अधिक से अधिक उपस्थित रहने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *