वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे फिल्म अभिनेता कार्तिक स्टेट ऑईकॉन बने -

फिल्म अभिनेता कार्तिक स्टेट ऑईकॉन बने

1 min read

हरमुद्दा
रतलाम, शाजापुर, 15 अप्रैल। मध्यप्रदेश के लिए मशहूर फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन को मतदाता जागरूकता एवं स्वीप गतिविधियों के प्रचार-प्रसार हेतु स्टेट ऑईकॉन नियुक्त किया गया है।
श्री आर्यन भारतीय हिन्दी अभिनेता हैं। जो मूलतः मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के निवासी हैं। इनका नाम मध्यप्रदेश राज्य के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-16 ग्वालियर (पूर्व) में दर्ज है तथा इपीक आईडी नम्बर IJG1631845 है।
अभिनय की शुरुआत 2011 से
1990 में जन्मे श्री आर्यन कई हिन्दी फिल्मों में कार्य कर चुके हैं। इन्होनें अपने अभिनय सफर की शुरुआत वर्ष 2011 में शुरू की। ‘‘प्यार का पंचनामा‘‘ उनकी पहली हिन्दी फिल्म थी। इसके अतिरिक्त इनकी अन्य महत्वपूर्व फिल्में- प्यार का पंचानामा-2, सोनू के टीटू की स्वीटी तथा लूकाछिपी है।
मतदाता को करेंगे जागरूक
स्टेट ऑईकान के रूप में लोकसभा निर्वाचन-2019 के दौरान श्री आर्यन का उपयोग मतदाता जागरूकता एवं मतदान के प्रति प्रेरित करने हेतु किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि हाल ही में गोविन्द नामदेव, पलक मुछाल, एवं देशना जैन (डैफ) को भी स्टेट ऑईकॉन नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *