सेहत सरोकार : गुरुवार को जिले के 58 केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन

हरमुद्दा
रतलाम, 12 अगस्त। जिले में गुरुवार को 58 केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा। रतलाम शहर में गुरुवार को आईएमए हाल राजेंद्रनगर पर  को वैक्सीन का केवल दूसरा डोज़ लगाया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि रतलाम शहर के अलकापुरी कम्युनिटी हॉल और काश्यप सभागृह सांगोद रोड रतलाम पर कोविशिल्ड का केवल दूसरा डोज़ लगाया जाएगा।  रतलाम शहर के न्यू कलेक्ट्रेट केंद्र पर विदेश यात्रा करने वाले एवं शासकीय विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को कोविशिल्ड का वैक्सीनेशन किया जाएगा। रतलाम शहर के जमातखाना शेरानीपुरा केंद्र पर कोविशिल्ड के पहले डोज़ का वैक्सीनेशन किया जाएगा।

रतलाम ग्रामीण क्षेत्र

रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के करमदी, सिनोद, भदवासा, अम्बोदिया, रघुनाथगढ़, सूजलाना, रामपुरिया बांगरोद, जुलवानिया, रेवड़ियां में कोविशिल्ड का वैक्सीनेशन किया जाएगा।

जावरा क्षेत्र

जावरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत नीमन, पीपलोदी, लोद, दुमाहेड़ा, ऊनी, कमलिया, बहादुरपुर, भूतेड़ा, उपलाई,  बड़ावदा, प्राथमिक विद्यालय ऊँटखाना जावरा और कोर्ट परिसर जावरा में कोविशिल्ड का  वैक्सीनेशन किया जाएगा।

आलोट क्षेत्र

आलोट क्षेत्र के अंबेडकर भवन आलोट,  नारायणी स्कूल आलोट,  ऑल ग्रेट पब्लिक स्कूल ताल, शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय ताल, ग्राम पंचायत ताज खेड़ा, कंठरिया, मीनावादा, जलोदीया, नेगरून,  खोटाडी (आक्या कला)  में कोविशिल्ड का वैक्सीनेशन किया जाएगा ।

पिपलौदा क्षेत्र

पिपलौदा क्षेत्र में लसूड़िया नाथी, सुजापुर, सेमलिया मजरा, राकोदा, कांसेर में कोविशिल्ड का वैक्सीनेशन किया जाएगा।

बाजना क्षेत्र

बाजना क्षेत्र के ग्राम भेतिया, देवला, सिंगत, बालक छात्रावास क्रमांक दो रावटी,  राजापुरा माताजी, चंद्रगढ़ मानपुरा और जाम्बु खादन में कोविशिल्ड का वैक्सीनेशन किया जाएगा।

सैलाना क्षेत्र

सैलाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ईद्रावल खुर्द, सालरापाड़ा, सेरा, लुणी, सांसर,  उंडेर, अमरगढ़ में कोविशिल्ड का वैक्सीनेशन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *