अंतरराष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक प्रतियोगिता : नेपाल में विनायक ने जीता गोल्ड मेडल
शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजन
हरमुद्दा
रतलाम, 13 अगस्त। शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स फाउंडेशन ऑफ इंडिया के द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें रतलाम जिले के छोटे से गांव चिकलिया के 17 वर्षीय एथलीट विनायक पिता मुकेश जाट ने गोल्ड मेडल अर्जित किया।
कोच मनीष द्विवेदी ने हरमुद्दा को बताया कि स्पर्धा नेपाल देश के पोखरा में 7 से 11 अगस्त तक हुई। इसमें विनायक ने नेपाल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए नेपाल से आए प्रतिभागियों को पीछे छोड़ कर गोल्ड मेडल हासिल किया।
गांव में ही तैयारी की विनायक ने
विनायक ने 200 मीटर की रनिंग पूरी करने के लिए गांव में ही न्यूनतम संसाधनों में तैयारी की ओर गोल्ड मेडल जीत कर अपने कोच और देश का नाम रोशन किया है और ऐसे ही आगे भी तैयारी करते रहेगें। इसके पूर्व 17 जुलाई को विनायक ने गोवा में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत चुके है।