श्री रामद्वारा के स्वामीजी के निर्वाण दिवस पर हुआ भंडारा
🔲 अन्य राज्यों से भी आए भक्तजन
हरमुद्दा
रतलाम, 17 अगस्त। त्रिवेणी रोड स्थित श्री राम द्वारा में स्वामी श्री कृष्ण दास जी महाराज का निर्वाण दिवस धार्मिक भावना के साथ मनाया गया भक्तों ने समाधि पूजन की। इस दौरान आयोजित भंडारे में भक्तजनों ने बैठकर प्रसादी ग्रहण की। आयोजन में अन्य राज्यों सभी भक्तजन शामिल हुए।
स्वामी श्री कृष्णदास जी महाराज की शिष्य स्वामी श्री रामरतन महाराज में श्रीमद् भागवत सप्ताह का 7 दिन पारायण किया। तत्पश्चात मंगलवार को स्वामी जी की निर्माण दिवस पर समाधि पूजन किया। समाधि पूजन का लाभ भक्तों ने भी लिया। इस दौरान महिला मंडल में भजन प्रस्तुत किए। स्वामी रामरतन जी ने बताया कि 12 साल से भंडारा चल रहा है। 2009 में स्वामी श्री कृष्ण दास जी महाराज का निर्वाण हुआ था। भक्तजन पूजा अर्चना कर समाधि पर भेंट चढाते रहें और भंडारे में प्रसादी ग्रहण करते रहे।
भक्तों को बैठकर भोजन प्रसादी ग्रहण करवाई सेवकों ने
आयोजन में शामिल होने के लिए दिल्ली, गुड़गांव, नागदा, खाचरोद, उज्जैन सहित अन्य स्थानों से भक्त मण्डल आए। सेवा समिति के सदस्यों विपुल राठौर, अरविंद शर्मा, गोपाल उपाध्याय, सुरेश चावड़ा ‘जियाजी’, विजय सोनी, राजेश राठौर सहित अन्य सेवक ने भक्तों को बैठकर भोजन प्रसादी ग्रहण करवाने की सेवा दी।