शनिवार को जिले में 45 केंद्रों पर होगा वैक्‍सीनेशन

🔲 आईएमए हॉल राजेन्‍द्र नगर पर लगेगा को वैक्‍सीन का दूसरा डोज

हरमुद्दा
रतलाम, 21 अगस्त। जिले में शनिवार को 45 केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा। कोविशिल्ड और को वैक्सीन के लिए अलग-अलग केंद्रों का निर्धारण किया गया है।

सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने सभी लोगों से दूसरा डोज अनिवार्य रूप से लगवाने का अनुरोध किया है।
रतलाम शहर में शनिवार को कम्‍युनिटी हॉल अलकापुरी और जैन काश्‍यप सभागृह सागोद रोड रतलाम पर कोविशील्‍ड के दूसरे डोज का वैक्‍सीनेशन किया जाएगा। शहर के आईएमए हॉल राजेन्‍द्र नगर पर को वैक्‍सीन के दूसरे डोज का वैक्‍सीनेशन किया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि शहर के न्‍यू कलेक्‍टोरेट केंद्र पर विदेश यात्रा करने वाले एवं शासकीय अधि‍कारियों कर्मचारियों को कोविशील्‍ड का वैक्‍सीनेशन किया जाएगा।

आलोट क्षेत्र

आलोट क्षेत्र में अम्‍बेडकर भवन आलोट, अम्‍बेडकर भवन ताल, ग्राम केलुखेडा, ग्राम जोयन, ग्राम मालाखेडा, ग्राम गरडा में कोविशील्‍ड का वैक्‍सीनेशन किया जाएगा।

जावरा क्षेत्र

जावरा क्षेत्र में रोजाना, कलालिया, लुहारी, आयुर्वेदिक हॉस्पिटल जावरा, अंबेडकर भवन जावरा नगरपालिका टाउन हॉल एक में कोविशील्‍ड का वैक्‍सीनेशन किया जाएगा।

पिपलौदा क्षेत्र

पिपलौदा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरगढ, मचून, हतनारा, रणायरा, बरखेडी में कोविशील्‍ड का वैक्‍सीनेशन किया जाएगा।

सैलाना क्षेत्र

सैलाना क्षेत्र के ग्राम कुआंझागर, पुनियाखेडी, झारी, बडीखुर्द और इंद्रावल खुर्द में कोविशील्‍ड का वैक्‍सीनेशन किया जाएगा।

बाजना क्षेत्र

बाजना क्षेत्र के बाजना, राजापुरा माताजी, बिंटी, संदला, भोजपुरा, सादेडा, तंबोलिया, अमरपुराकलां, सेमलखेडी, कुडियापाडा में कोविशील्‍ड का वैक्‍सीनेशन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *