धार्मिकता का छाया रहा उल्लास, चालिया महोत्सव में आयोजन हुए खास

🔲 सिंधी समाज के 40 दिवसीय चालिया महोत्सव का हुआ भव्य समापन

🔲 40 दिनों तक हुए विभिन्न आयोजन

हरमुद्दा
रतलाम, 25 अगस्त। स्थानी सिंधी समाज द्वारा बनाए गए चालिया महोत्सव में धार्मिकता का उल्लास छाया रहा। उत्सव के तहत विभिन्न आयोजन हुए। श्री गुरु नानक भवन, झूलेलाल मंदिर बिरियाखेड़ी में सिंधी समाज द्वारा चालिया महोत्सव मनाया जा रहा था, जिसका समापन सारी संगत और प्रमुख पदाधिकारियों द्वारा किया गया।

मीडिया प्रभारी कविता मुकेश नैनानी ने बताया कि चालिया महोत्सव 16 जुलाई से प्रारंभ हुआ। सम्पूर्ण 40 दिनों में धर्म प्रेमी भक्तो द्वारा बहिराणा साहिब सजाए, ज्योत प्रवाहित की और धूम मचाकर लाल साई की आराधना की। देर रात तक कदमो की थाप पर थिरकते रहे सभी समाजजन भजनों की मधुर स्वर लहरियों के बीच सारी संगत ने आनंद लिया।

महिला समिति ने किया विभिन्न प्रेरक आयोजन

महिला समिति डिम्पल भाग्यवानी, जया परयानी, दीपा धनवानी इनके द्वारा भी चालिया महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न प्रेरक आयोजन किए गए।

पुरस्कार वितरित कर किया सम्मान

चालिया महोत्सव के प्रारंभ से समापन तक समाज सेवी राजू परयानी, काली करमचंदानी, जयेश सोमनानी, गोविंद वाधवानी सक्रियता पूर्वक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई ।संगत द्वारा इन आयोजनकर्ता की काफी प्रशंसा की।
संत कंवरराम युवा मंच के संरक्षके विनोद करमचंदानी व चंदन मोतियानी ने भी चालिया महोत्सव के अंतर्गत काफी सहयोग किया। कमलेश मूलवानी, परयानी परिवार द्वारा किए गए आयोजनो में संगत को पुरस्कार वितरित कर सम्मान किया गया।

इनका रहा मार्गदर्शन

समाज के वरिष्ठजन हीरालाल करमचंदानी, आनन्द कृष्णानी, ज्ञानचन्द कृष्णानी जी,एफ .एम धनवानी ने भी चालिया महोत्सव में मार्ग दर्शन देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *