विशेष अभियान 60 हजार रुपए से अधिक मूल्य की शराब जप्त
हरमुद्दा
शाजापुर, 19 अप्रैल।जिला कलेक्टर श्रीकांत बनोठ के मार्गदर्शन में आबकारी अधिकारी जावेद एहमद द्वारा म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की विभिन्न धाराओं के तहत अवैध मदिरा धारण, परिवहन, चौर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध विशेष अभियान के तहत 12 अप्रैल 2019 से 18 अप्रैल 2019 तक जिले में आबकारी विभाग के संयुक्त दल द्वारा समस्त होटल, ढाबों की विधिवत तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान छापों की संख्या 35, न्यायालयीन प्रकरण 35, वारिस 09, अज्ञात 26 प्रकरण पंजीबद्ध कर 09 व्यक्तियों को मौके पर गिरफ्तारी कर म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)ए तथा 36 के तहत न्यायालयीन कार्यवाही की जा रही है। न्यायालयीन प्रकरणों में अवैध रूप से रखी देशी एवं विदेशी मदिरा जप्त की गई, जिसमें 360 पाव देशी मदिरा एवं हाथ भट्टी शराब 260 लीटर, 350 किलो ग्राम लहान बरामद कर जप्त की गई, जिसकी अनुमानित विक्रय मूल्य 60800 रुपए है। न्यायालयीन प्रकरणों में गिरफ्तार किये गये 09 आरोपियों के विरूद्ध न्यायालयीन कार्यवाही की जा रही है। यह विशेष मुहिम लोकसभा निर्वाचन-2019 हेतु प्राप्त निर्देशों के पालन में की गई हैं एवं आगे भी कार्यवाही लोकसभा निर्वाचन समाप्त होने तक इसी प्रकार जारी रहेगी।