वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे Lord Jhulelal : चांदी के सिक्के से सम्मान पाकर खिल उठे चेहरे बहिराणा करने वालो के -

Lord Jhulelal : चांदी के सिक्के से सम्मान पाकर खिल उठे चेहरे बहिराणा करने वालो के

सिन्धी समाज ने किया शुकराना बहिराणा का आयोजन

हरमुद्दा
रतलाम,1 सितंबर। श्री झूलेलाल मंदिर सिन्धी कॉलोनी बिरियाखेड़ी में पूज्य चालिहा महोत्सव 2021 के तहत महोत्सव धूमधाम एवं हर्षोल्लास के माहौल में मनाया गया है। इसी तारतम्य में श्री लाल साई का शुकराना बहिराणा आयोजित किया गया। बहिराणा करने वालो का सम्मान चांदी के सिक्के देकर किया, जिससे उनके चेहरे खिल उठे।

सिन्धी समाज की मीडिया प्रभारी कविता मुकेश नैनानी ने हरमुद्दा को बताया की झूलेलाल मंदिर में चालिहा महोत्सव आयोजित किया गया था जिसके अंतर्गत कई धार्मिक आयोजन हुए ।

झूम उठे भजन सुनकर श्रोता

भजन पर नृत्य करते हुए श्रद्धालु

आयोजन में रतलाम की प्रसिद्ध श्री रामधुनी बहिराणा मंडली के भजन सम्राटों द्वारा सुर व ताल सुनकर सभी समाजजन झूम उठे देर रात तक समाज के सदस्य खूब नाचे। रंगारंग  गरबा कर आयोजन को सफल बनाया। शुकराना बहिराणा के तहत सभी सहयोगकर्ताओ का सम्मान समाज सेवी कमलेश मूलवानी परिवार की तरफ से किया गया।

चांदी के सिक्के देकर किया सम्मान

समाज के जिन सदस्यों ने बहिराणा रखवाया था उनका सम्मान परयानी परिवार द्वारा चांदी के सिक्के देकर किया गया। चालिया समिति के सेवाधारी राजू परयानी, काली करमचंदानी, बल्लू लालवानी जयेश सोमनानी ,गोविंद वाधवानी, डिम्पल भाग्यवानी, जया परयानी, दीपा धनवानी, संत कंवराम युवा मंच के संरक्षण विनोद करमचंदानी जी ने भी मार्ग दर्शन दिया। इस अवसर पर समाज सेवी ज्ञानचंद कृष्णानी, हीरा लाल करमचंदानी, आनंद एन कृष्णानी, चंदन मोतियानी, एफ .एम धनवानी, रमेश करनानी, रमेश आसवानी, विजय वाधवानी, हरीश जेठानी, विनोद छेतिया, निकी गुरनानी सहित अन्य समाजजन उपस्थित थे। आभार कविता नैनानी ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *