वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे राज्‍य व जिला स्‍तरीय कॉटेक्‍ट सेंटर 1950 पर दें सुझाव -

राज्‍य व जिला स्‍तरीय कॉटेक्‍ट सेंटर 1950 पर दें सुझाव

1 min read

हरमुद्दा
नीमच, 21 अप्रैल। प्रदेश के राज्‍यस्‍तरीय कॉटेंक्‍ट सेंटर का टोल फ्री नम्‍बर 1800 2330 1950 है।जिस पर जन सामान्‍य की शिकायतों,सुझावों,समस्‍याओं का निराकरण किया जाता है। अत:कोई भी शिकायतों, सुझावों, समस्‍याओं मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से संबंधित है,तो टोल फ्री-नम्‍बर-1800 2330 1950 की जानकारी जनसामान्‍य को दी जा सकती है। जिससे उनकी शिकायतों का निराकरण किया जा सके। जिले तथा विधानसभा से संबंधित शिकायतों, सुझावों, समस्‍याओं का निराकरण जिलास्‍तर पर ही किया जावेगा।यदि जिलास्‍तरीय कॉटेक्‍ट सेंटर पर किसी भी टेलीकाम सर्विस प्रोवाईडर का कॉल प्राप्‍त नहीं हो रहा है,तो मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को अवगत कराये,ताकि समस्‍या का शीघ्र निराकरण किया जा सके।
कंट्रोल रूम टोल फ्री नम्‍बर-1950 है-ए.आर.ओ. स्‍तर पर कंट्रोल रूम स्‍थापित

लोकसभा निर्वाचन 2019 में आदर्श आचार संहिता के प्रभावशील होने से कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव रंजन मीना द्वारा नीमच जिले में जिलास्‍तरीय कंट्रोल रूम स्‍थापित किया गया है। कंट्रोलरूम का टोल फ्री नम्‍बर-1950 है। ए.आर.ओ.नीमच स्‍तर पर गठित कंट्रोलरूम का दूरभाष नम्‍बर 07423-227316,ए.आर. ओ.मनासा का दूरभाष क्र.07421-242320 एवं ए.आर.ओ. जावद का दूरभाष क्र.07420-232241 है। कंट्रोलरूम शिकायत प्राप्‍त करने हेतु 24X7 कार्यशील रहेंगे।निर्वाचन से संबंधित जानकारी एवं शिकायत किसी भी समय संबंधित ए.आर.ओ.अथवा जिला स्‍तरीय कंट्रोलरूम से की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *