लोकसभा निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी, पहला दिन खाली
हरमुद्दा
शाजापुर, 22 अप्रैल। लोकसभा निर्वाचन के लिए निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-21 देवास के सातवें चरण में संपन्न होने वाले के निर्वाचन के लिए 22 अप्रैल को अधिसूचना का प्रकाशन हिन्दी एवं अंग्रेजी में रिटर्निंग ऑफिसर तथा 08 सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों के कार्यालयों में तथा नियत लोक स्थानों पर किया गया।
अधिसूचना के प्रकाशन के साथ ही नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का काम भी शुरू हो गया। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 29 अप्रैल है। नाम निर्देशन पत्र प्रातः 11.00 बजे से 3.00 बजे तक रिटर्निंग ऑफीसर शाजापुर के न्यायालय में स्वीकार होंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा (स्क्रूटनी) 30 अप्रैल को प्रातः 11.00 बजे से होगी। नामांकन वापसी की अंतिम तारीख 2 मई है। मतदान 19 मई 2019 को होगा तथा मतगणना 23 मई 2019 को होगी।
पहला दिन खाली
पहले दिन किसी भी अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किया।