दुनिया भर में व्हाट्सएप, फेसबुक,  इंस्टाग्राम की सेवाएं बंद, भारत में करोड़ों लोग प्रभावित, सर्वाधिक व्हाट्सएप के 53 करोड़ यूजर्स

 मैसेज भेजने और रिसीव करने में दिक्कत

हरमुद्दा
सोमवार, 4 अक्टूबर। भारत सहित दुनिया के कुछ हिस्सों में सोमवार की रात सोशल नेटवर्किंग एप व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक बंद WhatsApp, Instagram, Facebook Down हो गए, जबकि व्हाट्सएप सर्वर एरर दिखा रहा था। भारत में व्हाट्सएप के 53 करोड़ और फेसबुक के 41 करोड़ और इंस्टाग्राम के 21 करोड़ यूजर्स हैं। सभी परेशान हो रहे हैं। वह कभी अपने मोबाइल को तो कभी इंटरनेट को कोस रहे हैं। लेकिन उन्हें पता नहीं है कि देश दुनिया में तीनों एप की सेवाएं देने वाला सरवर डाउन हो गया है।

सोमवार की रात अचानक व्हाट्सएप फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजने रिसीव करने में दिक्कत आना शुरू हुई पहले तो लोग समझ रहे थे कि नेट में प्रॉब्लम है वाईफाई में दिक्कत है लेकिन नतीजे पर नहीं पहुंच पा रहे थे जब चर्चा चली तो पता चला कि किसी का भी व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम नहीं चल रहा है।

नहीं भेज पा रहे लोग एक दूसरे को संदेश

इंस्टाग्राम यूजर्स के फीड को रिफ्रेश नहीं कर पा रहे थे। यूजर्स लॉग इन करने, अपनी फ़ीड को रीफ्रेश करने या सीधे संदेश (डीएम) भेजने में असमर्थ रहे। इस समस्या ने लोगों को देर शाम को प्रभावित किया।

9 बजे के आसपास दिक्कत ज्यादा हुई शुरू

लगभग 9 बजे IST से यह आउटेज शुरू हुआ। सोमवार रात नौ बजे के आसपास सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म WhatsApp, Instagram और Facebook की सेवाएं अचानक बाधित हो गईं। शुरुआती जानकारी के अनुसार सर्वर डाउन हो जाने से यूजर्स इनका इस्‍तेमाल नहीं कर पाए। यूजर्स के मैसेज ठीक तरह से डिलीवर नहीं हो पाए तो वे दूसरों से पूछने लगे। इसके बाद पता चला कि कोई भी इनका यूज नहीं कर पा रहा है।

कई क्षेत्रों में आउटेज का सामना कर रहे लोकप्रिय एप

WhatsApp, Instagram, Facebook क्रेश हो जाने से यूजर्स परेशान रहे। फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम, मूल कंपनी फेसबुक के स्वामित्व वाले लोकप्रिय एप कई क्षेत्रों में आउटेज का सामना कर रहे हैं। कई लोगों ने बताया है कि इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया एप्लिकेशन उनके लिए एंड्रॉइड, आईओएस और वेब प्लेटफॉर्म पर काम नहीं कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *