थैलेसीमिया मुक्त मध्य प्रदेश कार्यशाला : देश व प्रदेशभर में चल रहे डेंगू के प्रकोप के कारण प्लेटलेट की आवश्यकता तेजी से बढ़ी
बच्चों के लिए रक्त, दवाई, जिला अस्पताल एवं प्रशासनिक सुविधाओं की जानी वस्तुस्थिति
मध्य प्रदेश के 20 अधिक जिलों से प्रतिनिधियों व शामिल
हरमुद्दा
जबलपुर/रतलाम, 5 अक्टूबर। देश व प्रदेशभर में चल रहे डेंगू के प्रकोप के कारण प्लेटलेट की आवश्यकता तेजी से बढ़ गई है। नतीजतन आने वाले समय में थैलेसीमिया के बच्चों को रक्त की कमी पड़ सकती है। इसलिए सभी थैलेसीमिया, सिकल सेल एवं हिमोफीलिया के ग्रसित बच्चे डॉक्टरों से राय लेकर तत्काल ब्लड बैंक से रक्त लेकर लगवा ले। अपना हिमोग्लोबिन 12.5 के आसपास रखने की तत्काल आवश्यकता है। ऐसा करने से ब्लड बैंक में एकत्रित अतिरिक्त रक्त का उपयोग हो जाएगा। साथ ही बच्चों को आने वाली परेशानी से बचाया जा सकता है।
यह बात काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव एवं मानव सेवा समिति के पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी वरिष्ठ रक्तदाता गोविंद काकानी ने कहीं। श्री काकानी जबलपुर में आयोजित कार्यशाला में मौजूद थे। जबलपुर में थैलेसीमिया एवं रक्त से संबंधित बीमारियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।
20 से अधिक जिलों से पहुंचे कार्यशाला में प्रतिनिधि
कार्यशाला में मध्यप्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में प्रमुख रतलाम, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, मंदसौर, नीमच ,भोपाल, उमरिया, दमोह, होशंगाबाद ,शहडोल, इटारसी, जबलपुर आदि के आए प्रतिनिधियों ने थैलेसीमिया बच्चों के लिए रक्त ,दवाई , जिला अस्पताल एवं प्रशासनिक सुविधाओं के ऊपर अपने-अपने जिलों की वस्तु स्थिति से अवगत कराया। रतलाम जिले से कुमारी वर्षा पवार श्री काकानी शामिल थे।
मानव सेवा समिति के सामाजिक सरोकारों की बताई उपलब्धि
समाज समाजसेवी काकानी ने मानव सेवा समिति द्वारा वर्षों से किए जा रहे कार्यों के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा कि मध्य प्रदेश का पहला लाइसेंस ब्लड बैंक, 2013 से कंपोनेंट प्लांट की जानकारी एवं आसपास के जिलों के बच्चों को निशुल्क रक्त वह भी बिना बदले के लगातार पूर्ति करने एवं काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं अन्य सुविधाएं दिलवाने में मदद की जानकारी देने पर पूरे सदन ने करतल ध्वनि से मानव सेवा समिति एवं काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन का अभिनंदन किया।
रेड ब्लड सेल जैसे कंपोनेंट ही लगवाएं
थैलेसीमिया बीमारी से ग्रसित कुमारी वर्षा पवार ने सदन मैं थैलेसीमिया के बच्चों के लिए रतलाम मानव सेवा समिति ब्लड बैंक से मिलने वाले रेड ब्लड सेल जैसे कंपोनेंट ही लगवाने की सलाह दी।
सार्वजनिक अभिनंदन कर दिए स्मृति चिह्न
कार्यक्रम आयोजक जबलपुर थैलेसीमिया समिति द्वारा समाजसेवी गोविंद काकानी एवं कुमारी वर्षा पवार का थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए किए जा रहे सराहनीय कार्य के लिए सार्वजनिक अभिनंदन कर स्मृति चिह्न प्रदान किया।
मनोरंजक कार्यक्रम के साथ समापन
कार्यशाला में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों के लिए कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई अंत में गीत संगीत व मनोरंजक कार्यक्रम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।जबलपुर थैलेसीमिया समिति द्वारा सभी भाग लेने वाले जिलों के प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए अनुभव लाभ के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।