सर्वपितृ अमावस्या : शहीदों और कोरोना में सेवा के दौरान दिवंगत हुए लोगों को शहीद चौक पर लगाई धूप
🔲 जनमंच ग्रुप एक शाम शहीदों के नाम के बैनर तले आठवां आयोजन
हरमुद्दा
रतलाम, 6 अक्टूबर। सर्वपितृ अमावस्या के अवसर पर शहर सराय स्थित शहीद चौक स्मारक पर शहीद एवं कोरोना में सेवा के दौरान हुए दिवंगतो की आत्मशांति के लिए धूप ध्यान का आयोजन किया गया। “जनमंच ग्रुप एक शाम शहीदों के नाम” के बैनर तले हुए आयोजन में मंच से जुड़े लोगों ने शहीदों का स्मरण करते हुए उन्हें धूप दी गई और उनकी आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की गई।
मंच के संयोजक राजू हॉकी ने हरमुद्दा को बताया कि प्रतिवर्ष सर्वपितृ अमावस्या पर धूप ध्यान का आयोजन किया जाता है। 8 साल से लगातार कार्यक्रम हो रहा है। बुधवार को हुए आयोजन में ओमप्रकाश पुरोहित, राजेश चौहान, पवन सोमानी, दिलीप गांधी, बसंत पंड्या, राधेश्याम व्यास, विशाल अग्रवाल, राजकुमार शर्मा, आदित्य डागा, जोहर हुसैन सैफी, पारस कसेरा आदि ने धूप देकर आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की।