परीक्षण शिविर में जांची 71 दिव्यांग बालक-बालिकाओं की सेहत

 उत्तर प्रदेश अलीगढ़ अलीगढ़ के विशेषज्ञ और रतलाम जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने किया परीक्षण

हरमुद्दा
रतलाम, 10 अक्टूबर। जनपद शिक्षा केन्द्र रतलाम परिसर में दिव्यांग परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रतलाम ब्लॉक के 71 दिव्यांग बालक-बालिकाओं का परीक्षण किया गया।

दिव्यांगों का पंजीयन करते हुए

विकासखंड अकादमिक समन्वयक योगेश सरवाड़ ने हरमुद्दा को बताया कि चिकित्सकीय परीक्षण दल में उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के आशुतोष पाल पी.एन.ओ., दिलीप कुमार ऑडियो लाजिस्ट,  एम.एस.कुमार प्रोस्थेटिक एन्ड आरथेटिक सेंटर, अजय कुमार, रतलाम जिला चिकित्सालय दल में डॉ.अभिनव जैन अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ. प्रीति गुप्ता नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. अनुराग चौहान मनोरोग विशेषज्ञ , डॉ. पवन शर्मा नाक कान गाला रोग विशेषज्ञ ने परीक्षण किया।

विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांगों की हुई पहचान

एलिमको जबलपुर के पत्रानुसार कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कक्षा 1 से 8 तक के अध्ययनरत दिव्यांग विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की औपचारिक पहचान करने के लिए चिकित्सकीय परीक्षण शिविर प्रातः 10:30 बजे से आयोजित किया गया।

यह थे मौजूद

शिविर में डी.पी.सी. एम. एल. सांसरी, बी ई ओ एम. एल. डामर ए.पी.सी. चेतराम टांक, श्री बुच, श्री धमानिया, श्री डोडियार द्वारा मॉनिटरिंग की गई। सेहत परीक्षण शिविर के आयोजन में बी.एस.सी. द्वय अजय बक्शी, श्री सरवाड़, अशफाक कुरैशी, एम.आर.सी. रश्मि चन्द सी.ए.सी. द्वय सीताराम शाक्ले, राजेश स्वर्णकार, जबर सिंह आदि द्वारा शिविर की व्यवस्थाओं में सहयोग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *