वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे अवसर रोजगार का : मेगा जॉब फेयर का आयोजन आज, 8 लाख रुपए के पैकेज पर भी होगा प्लेसमेंट -

अवसर रोजगार का : मेगा जॉब फेयर का आयोजन आज, 8 लाख रुपए के पैकेज पर भी होगा प्लेसमेंट

🔲 शहर विधायक करेंगे आफर लेटर का वितरण

हरमुद्दा
रतलाम, 11 अक्टूबर। शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पर 11 अक्टूबर को मेगा जॉब फेयर होगा। 8 लाख रुपए पैकेज पर भी प्लेसमेंट होगा। जाब फेयर में मुख्य अतिथि शहर विधायक चेतन्य काश्यप दोपहर 1.30 बजे आफर लेटर वितरण करेंगे। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम भी उपस्थित रहेंगे। कलेक्टर ने विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदारों को प्रभार सौंप दिए हैं।

जॉब फेयर में कम से कम 8 हजार रुपये प्रति माह का जॉब मिलेगा। कुछ संस्थानों द्वारा वार्षिक 8 लाख रुपए पैकेज पर भी प्लेसमेंट किया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न प्रायवेट कम्पनियों तथा संस्थानों द्वारा योग्यता अनुसार 11 हजार, 13 हजार, 15 हजार, 18 हजार, 20 हजार, 35 हजार, ढाई लाख जैसे सैलेरी पैकेज भी आफर किए जाएंगे।

कलेक्टर ने सौंपे दायित्व

कलेक्टर द्वारा मेगा जॉब फेयर के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए विभिन्न अधिकारियो, कर्मचारियों को दायित्व सौंपे गए हैं।

यह कंपनियां होगी शामिल

मेगा जॉब फेयर में जो मदरसन सुमी, फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस, कृषि धन बायो केयर, पारस ग्राइंडिंग, प्रथम एयरटेल बैंक, पीएनबी, नेक्सा, जे.के. बायो एग्रीकल्चर, नवशक्ति बायो क्रॉप केयर, मेटल पावर इंजीनियरिंग, टाइगर सिक्योरिटी, पटेल मोटर्स, जी.आर. इंडस्ट्रीज, कॉसमॉस मैनपॉवर, इप्का लेबोरेटरीज, एल.आई.सी., एस.बी. इंटरप्राइजेस, चंद्रा मोटर्स, मोहन फूड, जस्ट डायल, एनआईआईटी तथा एचडीएफसी बैंक
शामिल होंगी।

रोजगार के अभिलाषी सुबह 10 बजे शामिल हो सकते हैं जॉब फेयर में

जॉब फेयर में कंपनियों द्वारा हेल्पर, मैकेनिक, मैनेजर, सेल्स मार्केटिंग से लेकर बैंकर्स तक के जॉब आफर किए जाएंगे। इच्छुक युवा अपने योग्यता प्रमाण पत्र, अंकसूची तथा आधार कार्ड लेकर 11 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय परिसर में उपस्थित हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *