कोविड व डेंगू जैसी महामारी का सर्वनाश करने की प्रार्थना की माता रानी से
स्नेह नगर नवरात्रि उत्सव के पूरे हुए 9 साल, गरबे के माध्यम से माता की आराधना
हरमुद्दा
रतलाम 15 अक्टूबर। स्नेह नगर में गरबा महोत्सव नवरात्रि पर्व पर मनाया गया। महिलाओं और युवतियों ने गरबा रास कर आराधना की। कोविड व डेंगू जैसी महामारी का सर्वनाश करने की प्रार्थना माता रानी से की।
स्नेह नगर की अध्यक्ष चेतना पाटीदार ने हरमुद्दा Harmudda को बताया कि यह इस साल पूरे नो साल सफलतापूर्वक पूरे हुए है। सर्वप्रथम सभी कॉलोनी की महिलाएं व बालिकाएं एकत्रित होकर माता की आरती की। आरती कर प्रार्थना की गई की देश दुनिया में जो महामारी का तांडव मच रहा है, वह समाप्त हो। सभी जन स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें। माता रानी का आशीर्वाद सभी को मिलता रहे।
आरती के बाद शुरू हुआ गरबा रास
आरती के पश्चात गरबा रास प्रारंभ हुआ। सभी माता की आराधिकाओं ने गरबे में सीमा पवार, सपना पांचाल, झिलसागर बैरागी, शांति पांडे, मनीषा चौहान, सीजा रामचन्द्रन, मंजू जोशी, प्रेमलता बैरागी, दीपिका मेथयुस, रेखा सांईवाल, आरती पंवार, खुशी पाटीदार, सिमरन सांईवाल, पीहू पवार, माही सांईवाल, अथिरा रामचन्द्रन, मीनू सांईवाल, श्रेया बैरागी, गुंजन पांचाल, कनिष्का रामटेके, मनीषा चौहान, ज्योति पांडे, करिश्मा, सोना भाटिया, कोमल जोशी, वंशिका, गुड़िया, चरण जोशी आदि महिलाओं ने गरबा रास के माध्यम से माता रानी की आराधना की।