दीपावली के पहले दीपावली मनाने के अरमान भारतीय खिलाडियों ने कर दिए ठंडे, पाकिस्तान टीम के नहीं बिखेर पाए डंडे
जोरदार आतिशबाजी के तैयारी रह गई धरी की धरी, भारतीय टीम उम्मीद पे नहीं उतरी खरी
हेमंत भट्ट /हरमुद्दा
रविवार, 24 अक्टूबर। क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास पसंदीदा भारत-पाकिस्तान के मैच में रविवार को T20 वर्ल्ड कप में दीपावली के पहले दीपावली मनाने के अरमान भारतीय खिलाडियों ने ठंडे कर दिए। पाकिस्तान टीम के डंडे नहीं बिखेर पाए। ना बैट्समैन चले नहीं बॉलर। सभी ने एक तरफा निराश किया। जोरदार आतिशबाजी के तैयारी धरी की धरी रह गई। भारतीय टीम उम्मीद पर खरी नहीं उतरी। क्रिकेट प्रेमियों ने करवा चौथ के दिन पत्नियों को उतनी तवज्जो नहीं दी, जितनी क्रिकेट को दी।
दुबई में T20 वर्ल्ड कप मैच के तहत मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ। मैदान पर पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पाकिस्तानी टीम काटा जीतना ही भारत के लिए हार का पहला कदम साबित हुआ। भारतीय खिलाड़ी मैदान पर जोश के साथ में उतरे मगर वह हो संभालते तब तक पवेलियन लौट गए। टॉप आर्डर लड़खड़ा गया। फिर भी विराट कोहली और ऋषभ पंत की साझेदारी ने अच्छा स्कोर करते हुए पाकिस्तान को चुनौतीपूर्ण रन बनाने का लक्ष्य नहीं दे पाए। गिरते पढ़ते सात क्रिकेट खोकर 151 रन बनाए मगर पाकिस्तान के लिए भारत का चुनौतीपूर्ण स्कोर नहीं कहा जा सकता था और वह साबित भी हुआ। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम जोश में उतरी और बिना होश गवाएं लक्ष्य का पीछा करते हुए आसानी से 152 रन बना लिए वह भी बिना कोई विकेट गवाएं। पाकिस्तान की टीम ने बड़ी आसानी से 10 विकेट से भारत को हराया। जबकि 18 वां ओवर पूरा होने में भी 1 गेंद शेष थी।
कई बार हुआ टोटका tv बंद करने और चालू करने का
मैच शुरुआती दौर में जब भारतीय खिलाडी एक के बाद एक पवेलियन लौट रहे थे, तब क्रिकेट प्रेमियों में निराशा का भाव हुआ और टोटके के चलते tv बंद कर दी गई। लेकिन जब जब tv चालू किया तो एक के बाद एक विकेट गिरते नजर आए। विराट कोहली की कप्तानी पारी से थोड़े खुश हुए और यह सोच कर अपने दिल को तसल्ली दी कि अब बॉलर अपना कमाल दिखाएंगे, शुरुआती दौर में ही चौके छक्के से पाकिस्तानी पारी शुरु हुई तो क्रिकेट समर्थकों का रुझान बिल्कुल खत्म हो गया और अन्य सीरियल देखने में व्यस्त हो गए। करवा चौथ उत्सव में शामिल होने लगे। फिर भी कुछ कुछ समय में मैच देखने की कोशिश की, मगर हर बार निराशा ही मिली। अंत में 10 विकेट से पाकिस्तान ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली। कोई भी टोटके काम नहीं कर पाए।
एक बार जरूर हुई थी आतिशबाजी
18 वें ओवर में विराट कोहली का अर्धशतक पूरा हुआ था, खेल प्रेमियों ने आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया। भारतीय खिलाड़ियों के शाट पर स्टेडियम में क्रिकेट प्रेमियों के हाथों में तिरंगा लहराते रहे।
यह साबित हुए जीरों
केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवीन्द्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी
ये बन गए हीरों
बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमन, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी