ड्रोसोफिला तंत्रिका कोशिका विकास के दौरान पीआईआरएनए अभिव्यक्ति प्रोफाइल की खोज – एक इनविवो और इनसिलिको संयोजन अध्ययन” पर मिली पीएचडी की उपाधि अर्पिता पारेख को
हरमुद्दा
रतलाम/महिदपुर, 25 अक्टूबर। नागपुर की अर्पिता सिद्धार्थ पारेख ने इंदौर की एस. ए.जी.ई यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है. डॉ. दीपक सिन्हा के निर्देशन में
” Exploring piRNA Expression profile during Drosophila Nerve cell development- An invivo and insilico combination study” ,
(ड्रोसोफिला तंत्रिका कोशिका विकास के दौरान पीआईआरएनए अभिव्यक्ति प्रोफाइल की खोज- एक इनविवो और इनसिलिको संयोजन अध्ययन”) जैसे महत्वपूर्ण विषय पर अर्पिता पारेख को शोध प्रबंध प्रस्तुत किया। इस पर इंदौर में समारोहपूर्वक एस ए जी ई यूनिवर्सिटी ने पी एच डी की डिग्री प्रदान की है।
उज्जवल भविष्य की हुई कामना
महिदपुर के प्रतिष्ठित आंचलिया परिवार के अनिल आंचलिया की बेटी डॉक्टर पारेख ने अपनी उपलब्धि का श्रेय निर्देशक डॉ. सिन्हा को दिया है।इस गौरवशाली उपलब्धि पर पारेख परिवार नागपुर व आंचलिया परिवार महिदपुर ने हर्ष व्यक्त कर बधाई देते हुए डॉ. पारेख के उज्जवल भविष्य की कामना की है।