वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे पूर्व सीएम शिवराज की मौजूदगी में भाजपा प्रत्याशी डामोर ने किया नामांकन दाखिल -

पूर्व सीएम शिवराज की मौजूदगी में भाजपा प्रत्याशी डामोर ने किया नामांकन दाखिल

हरमुद्दा
रतलाम/झाबुआ, 25 अप्रैल। भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर ने गुरुवार दोपहर झाबुआ में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रबल सिपाहा के समक्ष नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। नामांकन से पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में झाबुआ के उत्कृष्ट मैदान पर जनसभा हुई। इसमें झाबुआ, आलीराजपुर एवं रतलाम जिले के भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के अलावा हजारों की संख्या में ग्रामीणजन शामिल हुए।
नामांकन दाखिल करने के दौरान यह थे साथ
श्री डामोर ने नामांकन पत्र रतलाम विधायक चेतन्य काश्यप, श्रीमती सूरज डामोर, झाबुआ जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा एवं एडवोकेट पवन काबरा की उपस्थिति में प्रस्तुत किया।
शिवराज ने किए कांग्रेस पर कटाक्ष
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर कटाक्ष किए। उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ाना चाहती थी, लेकिन उन्होंने प्रदेश में रहकर कांग्रेस सरकार के जनविरोधी कामों का प्रखर विरोध करके जनता को उसका हक दिलवाने का संकल्प लिया है। वे प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता से प्यार करते है और उसके हक के लिए हमेशा कांग्रेस सरकार से लड़ते रहेंगे।
कमलनाथ सरकार ने की जनहितैषी योजनाएं बंद
भाजपा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र का स्वाभिमान बढ़ने और जनता को सुशासन मिलने की बात कही। उन्होंने कमलनाथ सरकार पर जनहितैषी योजनाएं बंद करने का आरोप लगाते हुए क्षेत्र के सांसद कांतिलाल भूरिया पर भी विकास का कोई काम नहीं करने का आरोप लगाया। श्री डामोर ने कहा कि रतलाम मेडिकल कॉलेज, आलीराजपुर में रेल लाने का श्रेय श्री भूरिया ले रहे है जबकि मेडिकल कॉलेज भाजपा के रतलाम विधायक चेतन्य काश्यप एवं केन्द्रीय मंत्री सुषमा स्वराज तथा रेल पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की पहल पर मिली है।
भाजपा की साख बढ़ी
आरंभ में रतलाम विधायक चेतन्य स्वागत भाषण देते हुए कहा कि गुमानसिंह डामोर को लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने से भाजपा की साख बढ़ी है। इस चुनाव में भाजपा वर्ष 2014 का रिकॉर्ड तोड़कर ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि इस सीट का चुनाव जितने के साथ ही म.प्र. में फिर से शिवराजसिंह चौहान का मुख्यमंत्री बनना भी तय है।
जनसभा में यह थे उपस्थित
जनसभा में रतलाम जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों रतलाम शहर, रतलाम ग्रामीण तथा सैलाना के कार्यकर्ता शामिल हुए। ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी, भाजपा रतलाम जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा के साथ जिला महामंत्री मनोहर पोरवाल, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, पूर्व जिलाध्यक्ष बजरंग पुरोहित, ईश्वरलाल पाटीदार, प्रदीप उपाध्याय, मण्डल अध्यक्ष संतोष पोरवाल, जयवन्त कोठारी, पूर्व विधायक संगीता चारेल, नारायण मईड़ा, निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल, विधानसभा प्रभारी प्रेम उपाध्याय, दिनेश शर्मा, राकेश मिश्रा, मधु पटेल एवं जिला एवं लोकसभा मीडिया प्रभारी अरूण राव, आलीराजपुर जिलाध्यक्ष किशोर शाह, प्रदेश प्रवक्ता नागरसिंह चौहान, महेन्द्रसिंह चाचु बना, दौलत भावसार, कलसिंह भाबर, गौरसिंह वसुनिया, कल्याणसिंह आदि उपस्थित थे। सभा का संचालन ओमप्रकाश शर्मा ने किया। आभार किशोर शाह ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *