वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे प्रधानमंत्री आवास : डोसीगांव में 75 परिवारों का मिले आवास, सबका जीवन होगा अब खास -

प्रधानमंत्री आवास : डोसीगांव में 75 परिवारों का मिले आवास, सबका जीवन होगा अब खास

1 min read

 मार्जिन मनी में 25 लाख का अंशदान देना सौभाग्य की बात चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन के लिए

हरमुद्दा
रतलाम 29 अक्टूबर। विधायक चेतन्य काश्यप ने आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलब्ध में चन्द्ररबाई-अर्जून, कैलाशबाई-अमृतलाल, रेशमबाई-रामप्रसाद, सीमा-नन्दकिशोर वर्मा, संजूबाई-मांगीलाल, ज्योति-दिलीप राठौड़ सहित अन्य हितग्राहियों को फ्लेट की चाबी देकर  पूजन करवाया और फीता काटकर गृह प्रवेश करवाया।

हितग्राही परिजनों के साथ विधायक काश्यप

विधायक श्री काश्यप का शिव शंकर  कॉलोनी के रहवासियों द्वारा शाल -श्रीफल भेंटकर व माला पहनाकर सम्मान किया गया। स्वागत उद्बोधन निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने  दिया। संचालन मंगल लोढ़ा ने किया। आभार कार्यपालन यंत्री सुरेशचन्द्र व्यास ने माना।

न केवल पूरे परिवार का जीवन सुधरेगा अपितु बच्चों के बेहतर भविष्य का होगा निर्माण

कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते विधायक काश्यप

दीपावली के पूर्व शिव शंकर झुग्गी में रहने वाले 75 परिवारों को नवीन फ्लेट में गृह प्रवेश करवाया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन ने हितग्राहियों के बैंक लोन की मार्जिन मनी में प्रति हितग्राही 10-10 हजार रुपए के रूप में अब तक 25 लाख रुपए की सहायता दी है, जो मेरे परिवार के लिए सौभाग्य की बात है। 25 लाख रुपए हितग्राहियों द्वारा भी जमा करवाए गए है। उनके पास मकान पहले भी था, लेकिन अब जो मकान मिला है, इससे न केवल पूरे परिवार का जीवन सुधरेगा अपितु बच्चों के बेहतर भविष्य का निर्माण भी होगा। सबका जीवन अब खास होगा।

चेतन्य काश्यप, विधायक, रतलाम

आवास उपलब्ध कराये जाने की सोच अनुकरणीय

विधायक काश्यप की आवासहीन परिवारों को आवास उपलब्ध कराये जाने की सोच अनुकरणीय है। पूरे देश में ऐसी ही सोच प्रधानमंत्री आवास योजना के रूप में आवासहीन परिवारों को आवास उपलब्ध करा रही है।

 अनिता कटारिया, सह संयोजक, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *