खेल प्रतियोगिता : सबसे कम उम्र के 11 वर्षीय  बालक हनुवीर  ने अंडर  14 बालक वर्ग में इतिहास रचते  हुए लॉन्ग जम्प में कब्जा किया गोल्ड मेडल पर

 जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता संपन्न

हरमुद्दा
रतलाम, 10 नवंबर। शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम के खेल मैदान पर रतलाम जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता रतलाम एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान हुई। प्रतियोगिता में 300 से अधिक प्रतियोगी ने अलग-अलग स्पर्धा में भाग लिया।

प्रतियोगिता में मौजूद अतिथि

मध्यप्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमानत खान ने हरमुद्दा को बताया कि प्रतियोगिता में 300 से अधिक प्रतियोगी ने अलग-अलग स्पर्धा में भाग लिया। इसमें  100, 200, 400, 800, 3000, 5000 मीटर दौड़ गोला फेक ,चक्का फेक, लांग जंप आदि का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अंडर 14,16,18, 20 एवं सीनियर बालक बालिका वर्ग की प्रतियोगिता संपन्न हुई। इसमें सबसे कम उम्र के 11वर्षीय  बालक हनुवीर  शर्मा ने अंडर 14 बालक वर्ग में इतिहास रचते  हुए लॉन्ग जम्प  में  और गोला फेंक में गोल्ड मेडल प्राप्त किया।

अव्वल आने वाले खिलाड़ियों के साथ अतिथि

प्रतियोगिता के संयोजक राकेश शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर खिलाड़ियों को मेडल देने के लिए शहर के कई जाने-माने व्यक्ति उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख श्रेणीक बाफना, मध्य प्रदेश एथलेटिक सूजन के संयुक्त सचिव अब्दुल वहाब, रतलाम एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश पुरोहित, सुनील पारीक, जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अभय शर्मा, संघ के उपाध्यक्ष नीरज सक्सेना जिला युवा संघ के पूर्व अध्यक्ष लखोटिया, श्रवण यादव, अदिति दवेसर, प्रीति सोलंकी, कल्पना काले, लायंस क्लब की अध्यक्षा मूबीना गौरी , शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी रूपेन्द्र फासवान, डॉक्टर मोइन खान पूरब परमार, निर्मला डामोर आदि ने खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को तेजस्वी भारत की बेटी और डॉ. स्मिता शर्मा की ओर से गोल्ड, सिल्वर, ब्राऊंस मेडल दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *