60 बसों में हुई रवानगी : जनजातीय गौरव दिवस महा सम्मेलन राजधानी में 15 नवंबर को
हरी झंडी दिखाकर रवाना किया बसों को
आयोजन में शामिल होने के लिए जिले से ढाई हजार जनजाति बंधु हुए रवाना
हरमुद्दा
रतलाम, 14 नवंबर। भोपाल में 15 नवंबर को बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस महा सम्मेलन में शामिल होने के लिए रतलाम जिले से लगभग ढाई हजार जनजाति बंधु 60 बसों में रवाना हुए।
रतलाम जिले की सीमा पर स्थित ग्राम सातरूंडा में एकत्र बसों को विधायक रतलाम शहर चैतन्य काश्यप, विधायक रतलाम ग्रामीण दिलीप मकवाना, राजेंद्रसिंह लुनेरा, पूर्व विधायक संगीता चारेल, ईश्वरलाल पाटीदार, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, अपर कलेक्टर एम.एल. आर्य, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
गांव गांव पहुंची बसें
जिला प्रशासन द्वारा जनजाति बंधुओं को लाने के लिए उनके गांव तक बसें पहुंचाई गई। बसे जिले के सातरूंडा पॉइंट पहुंची जहां भोजन पैकेट प्रदान किए गए। शीतऋतु के दृष्टिगत प्रशासन द्वारा जनसहयोग से प्रत्येक जनजाति बंधु को कंबल उपलब्ध कराया गया। सातरुंडा से बसें भोपाल के लिए रवाना हुई। प्रत्येक बस में दो प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं। जनजाति बंधुओं के भोपाल आने-जाने, ठहरने के दौरान भोजन-पेयजल, विश्राम इत्यादि संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। महासम्मेलन के पश्चात जनजाति बंधुओं को वापस उनके घर तक पहुंचाने के लिए भी संपूर्ण व्यवस्था की गई है।