जोश, जुनून उत्साह के साथ शत-प्रतिशत मतदान के लिए दौड़ा नीमच

हरमुद्दा
नीमच, 28 अप्रैल। लोकसभा निर्वाचन के तहत चलाए जा रहे, मतदाता जागरूकता अभियान के के तहत रविवार को शतप्रतिशत मतदान को लेकर जोश, जुनून और उत्साह से भरे नीमच के लोगों ने दौड़ लगाई।वृहद दौड़ में बडी संख्‍या में उत्‍साहपूर्वक सभी वर्गो के लोगो ने भाग लिया। Screenshot_2019-04-28-13-28-47-530_com.google.android.gm
कलेक्‍टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रजंन मीना, एसपी राकेशकुमार सगर, जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव ने मैराथन दौड में शामिल सभी प्रतिभागियों को 19 मई 2019 को मतदान करने की शपथ दिलाई। वृहद मैराथन दौड 10 किमी.,5 किमी. एवं 3 किमी. श्रेणी में आयोजित की गई। कलेक्‍टर श्री मीना, पुलिस अधीक्षक श्री सगर ने लायंस पार्क से मैराथन दौड को हरी झण्‍डी दिखाकर रवाना किया। Screenshot_2019-04-28-13-29-26-192_com.google.android.gm

 

 

10 किमी दौड़
वृहद मैराथन 10 किलोमीटर श्रेणी लायंस पार्क से शुरू होकर सीआरपीएफ रोड, टंकी चौराहे से रेल्‍वे स्‍टेशन, कृषि उपज मण्‍डी, चौकन्‍ना बालाजी, ज्ञानमंदिर टंकी, विजय टॉकिज चौराहा, कमल चौक, फव्‍वारा चौक, मैसी शेरूम, रेस्‍ट हाउस, कलेक्‍ट्रेट,लायंस डेन चौराहा, नगरपालिका कार्यालय, होते हुए लांयस पार्क पर संपन्न हुई।
5 किमी दौड़
5 कि.मी. श्रेणी वाली दौड लायंस पार्क से प्रांरभ होकर सीआपीएफ रोड टंकी चौराहा से रेल्‍वे स्‍टेशन, कृषि उपज मण्‍डी, रेल्‍वे स्‍टेशन सीइआरपीएफ टंकी होते हुए लायंस पार्क पर सम्पन्न हुई।
3 किमी दौड़
वहीं 3 कि.मी. की श्रेणी वाली दौड लांयसपार्क से प्रारम्‍भ होकर, विजय टॉकिज चौराहा, कमल चौक,फव्‍वारा चौक से एसपी ऑफिस होते हुए चार्टर्ड बस स्‍टाप, फव्‍वारा चौक, कमल चौक, विजय टॉकिज चौराहा होतु हुए लांयस पार्क पर सम्पन्न हुई।
बच्चों ने दी प्रस्तुतियां
दौड़ से पहले पहले नन्‍हे कलाकार कीर्तियादव एवं पीयूष ने आकर्षक डांस प्रस्‍तुत किया। विभिन्‍न नृत्‍य समूहो द्वारा मंच पर अपनी प्रस्‍तुति दी।कंराटे एसोसिएशन के खिलाडियों ने कला से रोमांचित कर दिया। उपस्थितों ने करतल ध्वनि से सम्मान किया। कार्यक्रम में कलेक्‍टर एवं एसपी की धर्मपत्नियां तथा विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी एवं कर्मचारीगण,छात्र-छात्राएं, शिक्षक, खेल संगठन, स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्‍य, सीआरपीएफ के पुरुष एवं महिला जवानों एवं बडी संख्‍या में आम नागरिकगणों ने उत्‍साहपूर्वक भाग लेकर मतदान करने व कराने का संकल्प लिया। संचालन सुश्री मीनाक्षी यादव ने किया। आभार जिला पंचायत सीईओ श्री भार्गव ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *