वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे जननायक टंट्या मामा के गुणगान के साथ जिले के बाजना से शुरू हुई गौरव कलश यात्रा, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोहा -

जननायक टंट्या मामा के गुणगान के साथ जिले के बाजना से शुरू हुई गौरव कलश यात्रा, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोहा

1 min read

 यात्रा में रथों पर सवार सांस्कृतिक कलाकारों ने वीर टंट्या मामा तथा अन्य जननायको की गाथा सुनाई

 स्वतंत्रता संग्राम में वीर टंट्या मामा के योगदान को किया व्यक्त

हरमुद्दा
रतलाम 29 नवंबर। क्रांतिसूर्य जननायक टंट्या मामा के गुणगान के साथ सोमवार को रतलाम जिले के बाजना से गौरव कलश यात्रा प्रारंभ हुई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आए हुए व्यक्तियों द्वारा यात्रा में शामिल होकर स्वतंत्रता संग्राम में वीर टंट्या मामा के योगदान को व्यक्त किया गया।

दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अतिथि

कार्यक्रम में वीर टंट्या मामा के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया। यात्रा में रथों पर सवार होकर सांस्कृतिक कलाकार दलों द्वारा वीर टंट्या मामा तथा अन्य जननायको की गाथा सुनाई जा रही है। 4 दिसंबर को पाताल पानी में समापन समारोह होगा।

दी सांस्कृतिक प्रस्तुति

बाजना में यात्रा के शुभारंभ अवसर पर जलगांव (महाराष्ट्र) से आए कलाकारों के दल द्वारा जननायक टंट्या मामा के जीवन पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। स्थानीय आदिवासी कलाकारों द्वारा भी प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर कार्यक्रम परिसर में वीर टंट्या मामा सहित देश के आदिवासी जननायकों की चित्र प्रदर्शनी भी आयोजित की गई जिसको दर्शकों द्वारा सराहा गया। बाजना से चलकर गौरव कलश यात्रा शिवगढ़ होती हुई सैलाना पहुंची। स्थान-स्थान पर यात्रा का भव्य स्वागत, अभिनंदन किया गया। यात्रा पर पुष्पवर्षा की गई।

यह थे मौजूद

आयोजन में उपस्थित ग्रामवासी

कार्यक्रम में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष विभाष उपाध्याय, विधायक रतलाम चेतन्य काश्यप, विधायक रतलाम ग्रामीण दिलीप मकवाना, कलसिंह भाबर, पूर्व विधायक संगीता चारेल, डॉ. विजय चारेल, जनपद अध्यक्ष रामवर देवदा,  मोतीलाल निनामा, शंभूसिंह गणावा, नारायण मईडा, अपर कलेक्टर एम.एल. आर्य, सीईओ जिला पंचायत जमुना भिड़े, एसडीएम कामिनी ठाकुर, जनपद सीईओ विजय गुप्ता, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, एसडीओ पीडब्ल्यूडी श्री राय, बड़ी संख्या में जनजाति बंधु, ग्रामीणजन आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *